Sunday, 2 May 2021
लाखों नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रतिबंधों के चलते 80 प्रतिशत दुकानें बंद हैं। वहीं जॉब की 20 प्रतिशत खुली हैं। वहां भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। ऐसे में रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि अगर जल्द सरकार और रिजर्व बैंक मदद के लिए सामने नहीं आए तो सीधे तौर पर 40 लाख नौकरियां जाने का खतरा है। रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वित्तमंत्री को चिट्ठी लिखकर राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात से पैदा हुई परिस्थितियों से अवगत कराया। इसके अलावा कारोबारियों की तरफ से सभी तरह के कर्जे के ब्याज पर छूट देने की भी मांग की गई है। कारोबारियों की दलील है कि रिटेल कारोबार में मार्जिन कम होता है। आज के कारोबारी माहौल में बिना आमदनी या फिर बेहद कम आमदनी के चलते ब्याज का बोझ बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक रिटेल कारोबारी एक ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग, एंटरटेनमेंट जैसे दूसरे बड़े उद्योग सीधे तौर पर जुड़े होते हैं। ऐसे में यहां आने वाली मुश्किलों का असर पूरी वैल्यू चेन पर पड़ता दिखेगा और अगर इसे सहारा नहीं दिया गया तो दूसरी जगहों से भी नौकरियां जाने और मंदी जैसे हालात पैदा होने शुरू हो सकते हैं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment