Thursday 20 May 2021

प्रधानमंत्री के पोस्टर पर मचा बवाल

टीके की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए दिल्ली के कई हिस्सों में पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर बवाल मच गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच इस मामले का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। दिल्ली पुलिस ने पोस्टर चिपकाने को लेकर 25 एफआईआर दर्ज की एवं उतने ही लोगों को गिरफ्तार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर अपनी परिचय तस्वीरें बदलकर यह सवाल करता पोस्टर लगा दिया कि कोरोना रोधी टीके विदेश क्यों भेजे गए? विपक्षी दलों ने कहा कि यदि लोगों को टीका, दवा और ऑक्सीजन नहीं मिलती तो प्रधानमंत्री से कड़े सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि वह टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने पर उन्हें भी गिरफ्तार करके दिखाए। आप ने पोस्टर लगाए जाने की रविवार को जिम्मेदारी ली और कहा कि उसके कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को वह परेशान कर रही है। वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पार्टी को रोक नहीं पाएगी एवं वह अभियान चलाकर पूरे शहर एवं देश में ऐसे पोस्टर लगा देगी। पाठक ने प्रेसवार्ता में भाजपा से कहा कि आप इस तरह के प्रश्न पूछने पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। हम लोकतंत्र में रहते हैं मगर फिर भी आपको गिरफ्तार करने का शौक है तो आम आदमी पार्टी (आप) ने पोस्टर लगवाए हैं। आप हमें गिरफ्तार कीजिए। इस बीच दिल्ली पुलिस ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाला पोस्टर चिपकाने को लेकर 25 एफआईआर दर्ज की एवं उतने ही लोगों को गिरफ्तार किया। इन पोस्टरों पर लिखा है, मोदी जी हमारे बच्चों का वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया। पाठक ने कहा कि पूरे देश में लोग यही प्रश्न पूछ रहे हैं कि भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान, ईरान एवं इराक समेत 94 देशों को टीकों का निर्यात क्यों किया जिससे भारत में हजारों जानें बचाई जा सकती थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि वह उन्हें भी गिरफ्तार करके दिखाएं। रमेश ने कहा कि वह भी अपने परिसर की दीवार पर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री की आलोचना से जुड़े पोस्टर लगाना अब कोई अपराध है? क्या भारत अब मोदी दंड संहिता से संचालित है? क्या महामारी के बीच जनता पूछ रही है कि मेरा टीका कहां है, मेरी ऑक्सीजन कहां है? हम आपसे प्रश्न पूछना जारी रखेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। खेड़ा ने कहा कि अधिकतर मौतों को टाला जा सकता था और लोग कोविड की वजह से नहीं, बल्कि महामारी से निपटने में कुप्रबंधन की वजह से मर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आवश्यक चीजों की मानव-निर्मित कमी उत्पन्न की ओर हर तरफ अफरातफरी मच गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब बात टीका निर्माताओं से सौदा या टीका रणनीति लाने की आई तो सब कुछ केंद्रीकृत और व्यक्तिकृत था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment