Tuesday, 11 May 2021

खान मार्केट गैंग का कोविड कनेक्शन

लोधी कॉलोनी के रेस्तरां-बार से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी के मामले में दक्षिण जिला पुलिस ने शुक्रवार को खान मार्केट के दो बड़े खान चाचा और टाउन हॉल रेस्तरां में छापेमारी की। पुलिस ने दोनों रेस्तरां से करीब 105 कंसंट्रेटर बरामद किए। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर खान चाचा रेस्तरां से 96 और टाउन हॉल से नौ कंसंट्रेटर मशीन बरामद की हैं। पुलिस अब तक कुल 524 मशीनें बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों ही रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा नामक शख्स है। पुलिस ने इस मामले में एक कंपनी मैट्रिक सेल्यूलर सर्विस लिमिटेड कंपनी के सीईओ गौरव खन्ना को गिरफ्तार किया है। गौरव ने सभी मशीनें विदेश से आयात की थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। दक्षिण जिला पुलिस अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने सेंट्रल मार्केट के एक रेस्तरां में छापेमारी की थी। वहां से पुलिस ने 419 कंसंट्रेटर बरामद कर चार लोगोंöगौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था। आरोपी रेस्तरां-बार नेगजू में ऑनलाइन इन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस ने यहां से अन्य सामान भी बरामद किए। रेस्तरां-बार नवनीत कालरा नामक शख्स का था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो हितेश ने बताया कि कुछ अन्य कंसंट्रेटर खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां और टाउन हॉल में भी मौजूद हैं। पुलिस टीम ने शुक्रवार को दोनों जगहों पर छापेमारी कर कुल 105 कंसंट्रेटर बरामद किए। आरोपियों के पास से अब तक कुल 524 कंसंट्रेटर बरामद हो चुके हैं। लोधी कॉलोनी स्थित नेगजु बार-रेस्तरां में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बड़ी संख्या में स्टॉक कर उसकी ब्लैक मार्केटिंग किए जाने के खुलासे के बाद पुलिस की जांच का केंद्र बार मालिक नवनीत कालरा बना हुआ है। करीबी सूत्रों की मानें तो नवनीत कालरा का कई बड़े सेलेब्रिटी व क्रिकेटर्स से और कई बड़े रसूखदार नेताओं से अच्छे संबंध हैं। ऐसे लोग अकसर उसके बार-रेस्तरां में आते-जाते हैं। जानकारों की मानें तो ऐसे लोग नवनीत कालरा को बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर उसकी अग्रिम जमानत की कोशिशें भी कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं। उधर पुलिस ने देर रात जांच के बाद मैट्रिक्स सेल्यूलर सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ गौरव खन्ना (47) को गिरफ्तार कर लिया है। मंडी गांव में स्थित उक्त खुल्लर फार्म जहां से पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे, सूत्रों के मुताबिक वह फार्म हाउस असल में मैट्रिक्स सेल्यूलर सर्विसेज द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके साथ इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मचे हाहाकार के बीच कालरा के लोधी कॉलोनी व खान मार्केट स्थित बार-रेस्तरां में ब्लैक मार्केटिंग में रखे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़ी संख्या में बरामदगी को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने गहरी चिन्ता जाहिर की है। उन्होंने साथ ही इस पूरे मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने की सख्त लफ्जों में बात कही है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारतीय हमेशा से गरीब व मजबूर लोगों की मदद के लिए सम्मान देते आए हैं। उस पर ऐसी विकट परिस्थिति में इस घटना ने भारतीयों की इस परिभाषा को ही दागदार कर दिया। उन्होंने टाउन हॉल, खान चाचा व नेगजू पर उचित कार्रवाई किए जाने का पूर्ण भरोसा दिया है।

No comments:

Post a Comment