Tuesday 4 May 2021

बीमा कंपनियां नहीं कर रहीं कोरोना इलाजों का भुगतान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और बीमा नियामक इरडा के सख्त निर्देशों के बावजूद बीमा कंपनियां कोरोना इलाज के खर्चों का भुगतान नहीं कर रही हैं। बीमा नियामक ने पिछले दिनों कंपनियों को निर्देश दिया था कि कैशलेस इलाज के अप्रवुल को एक घंटे के भीतर मंजूरी मिल जानी चाहिए। बीमा कंपनियों का कहना है कि हमारी तरफ से तय अप्रूवल भेज दिया जाता है, लेकिन अस्पतालों ने अपनी ओर से कोविड-19 इलाज का खर्च बढ़ा दिया है। इस कारण सैटलमेंट में दिक्कतें आ रही हैं। अस्पतालों की ओर से भेजे गए 1.71 लाख दावे अभी सैटलमेंट की बाट जोह रहे हैं। बीमा परिषद की ओर से वित्त मंत्रालय को उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार 28 अप्रैल तक कोविड-19 के इलाज से जुड़े 11 लाख दावे 15,568 करोड़ के भुगतान के लिए बीमा कंपनियों को भेजे गए। इनमें से 9,30,729 दावों का सैटलमेंट पूरा हो गया और 8,917.57 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है। हालांकि अभी 1.71 लाख दावे कंपनियों के पास लटके हैं जिनमें 6,649.53 करोड़ का भुगतान किया जाना है। बीमाधारकों का कहना है कि कंपनियां अस्पतालों की ओर से की गई कई जांच और सुविधाओं का भुगतान करने से मना कर रही हैं। साथ ही इलाज का खर्च उनके अनुमान से ज्यादा होना भी बीमाधारकों को भुगतान में देरी का कारण बन रहा है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment