Wednesday, 26 May 2021
टूलकिट मामले पर सियासी घमासान
भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह और उसके नेता एक टूलकिट के जरिये देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को लगातार धूमिल करने में जुटे हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कोरोना काल में कांग्रेस सुनियोजित तरीके से देश और सरकार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि महामारी के समय में भी कांग्रेस टूलकिट के जरिये प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश से बाज नहीं आ रही है। पात्रा ने ट्वीट के जरिये एक टूलकिट भी शेयर किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी टूलकिट को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज बांटने और जहर उगलने में माहिर है। यह बहुत ही दुखद है और देश को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की चेष्ठा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब वह दस्तावेज उनके हाथ आया है, जिसके सहारे राहुल गांधी रोज सुबह उठकर ट्वीट करते थे। उन्होंने दावा किया। इस टूलकिट में कहा गया है कि मोदी को बार-बार पत्र लिखे। आपने देखा होगा, कभी सोनिया जी चिट्ठी लिख रही हैं, कभी कोई लिख रहा है। यह सब ऐसे ही नहीं हो रहा है। सब कुछ एक डिजाइन के तहत हो रहा है जिसका ब्यौरा टूलकिट में है। पात्रा ने दावा किया कि इस टूलकिट के जरिये पीएम केयर्स के वेंटिलेटर्स पर सवाल उठाना और सेंट्रल विस्टा परियोजना को मोदी के निजी घर और महल के रूप में प्रचारित करने का जिक्र किया गया है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री की छवि को बचाने के लिए भाजपा ने फर्जी टूलकिट तैयार की है। पार्टी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता बीएल संतोष, स्मृति ईरानी और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं की तो पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। इस मुद्दे पर पवन खेड़ा ने दावा किया कि यह फर्जी टूलकिट भाजपा ने तैयार किया है। ताकि कोरोना से निपटने में नाकामी से मोदी की गंवाई छवि को बचाया जा सके। पार्टी ऐसे हथकंडों से डरने वाली नहीं है। पार्टी सरकार से सवाल पूछती रहेगी। पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहाöकांग्रेस प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिख झूठ फैलाने वाले भाजपा नेताओं के सोशल एकाउंट खत्म करने का भी आग्रह करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा ने जैसे ही टूलकिट का फर्जीवाड़ा किया, सारे भक्त अपने काम में लग गए। लेकिन इन कुकृत्यों से सच्चाई छिप नहीं पाएगी। पार्टी के कई दूसरे नेताओं ने भी इस मुद्दे पर भाजपा पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। दरअसल भाजपा ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment