Thursday, 27 May 2021

गिरफ्तारी के बाद भी सुशील की कम नहीं मुश्किलें

बीजिंग और लंदन में तिरंगा लहराते हुए विश्व चैंपियन की तस्वीरों की जगह आज तौलिए में मुंह छिपाए सुशील कुमार ने ले ली है। लंदन ओलंपिक का पहलवान अब सलाखों के के पीछे है। नजफगढ़ के बापरौला गांव में जब सुशील कुमार का जन्म हुआ तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह दो ओलंपिक पदक और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर देगा। हालांकि चार मई तक यह भी किसी ने सोचा नहीं था कि कभी युवाओं का रोल मॉडल रहा यह पहलवान प्रशंसकों से मुंह छिपाता हुआ गिरफ्तार होगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े सुशील कुमार की मुसीबत गिरफ्तार होने के बाद और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि रविवार को गिरफ्तार होने के बाद जिस तरह उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में और पुलिस के खास सुरक्षा दस्ता सवार टीम के सुरक्षा घेरे में उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया। उससे इस कयास को भी बल मिलने लगा है कि सुशील पहलवान की जान को अब सागर हत्याकांड मामले में गैंगस्टर से खतरा है। यह खतरा दिल्ली-एनसीआर में अभी सबसे ज्यादा सक्रीय लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह से है। यह खतरा न केवल बाहर बल्कि जेल के अंदर भी है। इस बात का जिक्र सुशील पहलवान के वकील ने जमानत याचिका में भी किया है। साथी पहलवान सागर की हत्या में आरोपी दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार एक खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, छत्रसाल स्टेडियम के ओएसडी और पहलवानों को तैयार करने का जिम्मा संभालने वाले मशहूर कोच भी हैं। दरअसल, सागर की हत्या कांड में जिस सोनू को उसने पीटा था वह लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार बताया जा रहा है। चार मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के मामूली झगड़े में सुशील पहलवान के गुट ने दूसरे तीन पहलवानों सागर धनखड़, सोनू महल और अमित को जमकर पीटा और फिर सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया उसमें घायल सोनू पहलवान ने सबसे पहले सुशील कुमार का नाम लेकर बताया कि मारपीट में वह भी शामिल था। मारपीट के दौरान घायल सोनू की पिटाई से लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी नाराज हैं। यही वजह है कि सुशील पहलवान की जान को इस गिरोह से खतरा माना जा रहा हैं। लारेंस बिश्नोई जहां जोधपुर जेल में बंद है वहीं काला जठेड़ी थाईलैंड से गिरोह को चला रहा है। इससे पहले भी कई मामलों में सुशील कुमार का नाम सामने आता रहा है। मगर किसी हत्या में संगीन मामले में उसका नाम पहली बार आया है। इस हत्या की भी कोई खास वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। कोई मॉडल टाउन की संपत्ति को हत्या की वजह बता रहा है तो कोई सुशील का अपना वर्चस्व और रौब बनाए रखने के लिए जमकर पिटाई करना बताया जा रहा है। यह बात भी कही जा रही है कि सागर धनखड़ को बुरी तरह पीटकर सभी पहलवानों को यह संदेश देना चाहता था कि छत्रसाल स्टेडियम में उसी की बादशाहत है। इसी को ध्यान में रखकर मारपीट का वीडियो भी बनवाया था। पुलिस की पूछताछ में सुशील के साथी पहले ही बता चुके हैं कि जब पहलवान सागर धनखड़ को मिलकर लोगों ने मारना शुरू किया था उससे पहले ही सभी को कह दिया गया था कि कोई सीने और सिर पर नहीं मारेगा, मारते हुए इसका ध्यान रखना है। मगर रात के अंधेरे में किसी ने सागर के सिर पर लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से तेजी से मार दिया जिससे उसका सिर फट गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर fिदया गया।

No comments:

Post a Comment