Tuesday, 18 May 2021

कोरोना में हर एक का प्रयास मायने रखता है

महानायक अमिताभ बच्चन ने दान के लिए ऑक्सीजन सांद्रक और वेंटिलेटर की कठिन प्रक्रिया को शुक्रवार को सम्मान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास मायने रखता है। अमिताभ ने कोरोना काल में अपने द्वारा जनहित कार्यों का ब्यौरा दिया है। रविवार को ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्रीगुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी को अमिताभ द्वारा दो करोड़ रुपए का दान दिए जाने की जानकारी दी थी। बिग बी ने ब्लॉग में लिखाöहां मैं चेरिटी करता हूं और हमेशा बोलने की जगह करने में यकीन करता हूं। हर रोज गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों का दबाव रहता है। अपने जनहित कार्यों का ब्यौरा देते हुए लिखाöआंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और यूपी में किसानों के बढ़ते आत्महत्या के मामलों के मद्देनजर उन्हें आत्महत्या से रोकने को 1500 से ज्यादा किसानों के लोन चुकाए। संबंधित बैंकों से उनकी पहचान करके किसानों को जनक (अमिताभ का घर) में बुलाया गया और बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कर्जमुक्ति का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के स्वजनों को जनक में मदद की गई। पिछले साल महामारी के दौरान देश के करीब चार लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक माह खाना दिया। व्यक्तिगत फंड से हजारों फ्रंटलाइन कर्मियों की पीपीई किट और मास्क मुहैया कराए। व्यक्तिगत खर्च पर 2800 प्रवासी यात्रियों को मुंबई से उत्तर प्रदेश ले जाने की पूरी ट्रेन बुक की। ट्रेनें रुकने पर तीन चार्टेड विमानों से 180 प्रवासियों को उत्तर प्रदेश, राजस्थान व जम्मू-कश्मीर पहुंचाया गया। दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे में डायोनॉस्टिक सेंटर खुलवाया, जिसमें उनके नाना-नानी और मां के नाम से एमआरआई मशीन, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन जैसे कई उपकरण मुहैया करवाए गए। रविवार को दिल्ली में 250-450 केंद्र का कोरोना केयर स्थापित किया गया। बीएमसी की जरूरतों को देखते हुए 20 वेंटिलेटर ऑर्डर किए गए हैं। जुहू (मुंबई) के ऋतम्भरा स्कूल में 25-25 बैड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। नानावती अस्पताल को तीन मशीनें दान दी गईं। झोपड़पट्टी में रहने वाले 1000 गरीबों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। दो अनाथ बच्चों को गोद लिया गया है।

No comments:

Post a Comment