Tuesday 4 May 2021

रिटायर्ड डॉक्टरों को नियुक्त करें

कोरोना कहर राजधानी में थम नहीं रहा है। इस कारण दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष अधिकारी आशीष चन्द्र वर्मा ने शुक्रवार को सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंटों को आदेश जारी किया है कि वह तुरन्त रिटायर्ड डॉक्टरों को 1.4 लाख प्रतिमाह के वेतन पर अपने अस्पतालों में नियुक्त करें। वर्मा ने कहा कि यह आदेश मुख्यमंत्री के आदेशानुसार निकाला गया है। इस आदेश के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को जानकारी भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष अधिकारी आशीष चन्द्र वर्मा ने इस आदेश में कहा कि सभी मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए रिटायर्ड विशेषज्ञ डॉक्टर (जो एमबीबीएस के साथ एमडी या एमएस हों) को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नियुक्त करें। इनकी नियुक्त विशेषज्ञ डॉक्टरों के रूप में तुरन्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन रिटायर्ड डॉक्टरों के पास सिर्फ एमबीबीएस की डिग्री है उन्हें 1.25 लाख रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त करें, जिन डॉक्टरों के पास बीडीएससी नर्सिंग की डिग्री वाले नर्स को 40,000 रुपए प्रतिमाह, 10वीं पास नर्स को जिन्हें सिर्फ प्राथमिक उपचार की जानकारी है उन्हें 20,250 प्रतिमाह वेतन पर भर्ती किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि यह रिटायर्ड विशेषज्ञ डॉक्टर या कंसल्टेंट डॉक्टर या बीडीएस डॉक्टर देश के किसी भी राज्य या केंद्र शासित राज्य या केंद्र सरकार के अस्पतालों, डिफेंस या निजी कारपोरेट अस्पतालों में काम कर सेवानिवृत हुए हैं तो दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में नियुक्त किए जा सकेंगे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment