Saturday, 1 May 2021

राजनेताओं, प्रचारकों के खिलाफ अदालत में अर्जी

दिल्ली उच्च नायालाय में मंगलवार को एक आवेदन दायर कर निर्वाचन आयोग को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान कथित तौर पर कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर स्टार प्रचारकों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं पर जुर्माना लगाने और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही करे। उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक और थिंक टैंक सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमैटिक चेंज के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने इस आवेदन में केंद्र और निर्वाचन आयोग को उन सभी लोगों के लिए घर पर उन लोगों का अनिवार्य एकांतवाद सुनिश्चित कराने का निर्देश देने की मांग की है, जिन्होंने पिछले एक हफ्ते में बंगाल में प्रचार किया हो। सिंह ने इस आवेदन में दावा किया है कि राजनीतिक दलों, उनके नेताओं और प्रचारकों द्वारा महामारी के दौरान रैलियों, जनसभाओं और रोड शो में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन किया। आवेदन में कहा गया है कि इस निर्बाध और अनियंत्रित प्रचार अभियान के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई, जहां दर पांच प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई। सिंह ने इस महीने के शुरू में दायर आवेदन में यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था कि विभिन्न राज्यों के चल रहे चुनावों के दौरान प्रचार में शामिल सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। अदालत ने आठ अप्रैल को इस पर केंद्र-निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment