Friday 7 May 2021

बंद हुआ कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट

नियमों का उल्लंघन करने के कारण ट्विटर ने अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया है। अब इसे चालू कराने के लिए कंगना को फिर से ट्विटर से आग्रह करना होगा। ट्विटर ने यह कार्यवाही कंगना के कई ट्वीट को भड़काऊ व आपत्तिजनक मानते हुए की है। बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद हुई हिंसा पर कंगना ने कई ट्वीट किए थे। एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और ऐसी हिंसा को लोकतंत्र की मौत बताते हुए हिंसा के लिए ममता पर आरोप लगाया था। इससे पहले भी कंगना का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किया जा चुका है। पिछले साल कंगना की बहन रंगोली चन्देल का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को गीतकार और लेखक हुसैन हैदरी ने अभिनेत्री के दो ट्वीट को सांझा करते हुए लोगों से उनके अकाउंट की रिपोर्ट करने का आग्रह किया था। ट्विटर के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कंगना ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है। उनका अकाउंट लगातार गुस्सा और हिंसा भड़का रहा था। ऐसा व्यवहार लोगों को हतोत्साहित करता है। साथ ही वैश्विक सार्वजनिक बातचीत के मूल्य को इस मंच पर कम करता है। हम हर उस व्यवहार पर कार्यवाही करेंगे, जिससे किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है। हमारे नियम यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि हर कोई सार्वजनिक बातचीत में स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से भाग ले सके। अकाउंट स्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद कंगना ने एक बयान में कहा कि सौभाग्य से मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज को उठाने के लिए कर सकती हूं। मेरी फिल्में भी मेरे लिए एक मंच हैं, सिनेमा के रूप में भी मैं अपनी बातें रख सकती हूं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो भी सांझा किया। उन्होंने बंगाल की हिंसा पर उदारवादी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की चुप्पी को भारत के खिलाफ षड्यंत्र बताया। ट्विटर ने मेरी बात को साबित कर दिया है कि वह अमेरिकी हैं और एक सफेद (व्हाइट) रंग के व्यक्ति को जन्म से ही एक भूरे (ब्राउन) रंग के व्यक्ति को गुलाम बताना अपना हक लगता है, कंगना ने कहा कि वह आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या करना है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment