Sunday, 16 May 2021
जानलेवा हो सकता है कालरा का कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में फरार चल रहे नवनीत कालरा का एक और काला कारनामा सामने आया है। लोगों से मुंहमांगी कीमत वसूलने के बाद कालरा जो कंसंट्रेटर लोगों को बेच रहा था, उनकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह किसी की जान बचाने के बजाय जानलेवा हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने कालरा के कंसंट्रेटर की लैब में जांच कराई तो घटिया गुणवत्ता की पुष्टि हुई है। चीन में बने यह कंसंट्रेटर सिर्फ 38 प्रतिशत ऑक्सीजन दे रहे हैं, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से न्यूनतम 82 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलनी चाहिए। मामले में गिरफ्तार किए जा चुके पांच आरोपियों से पूछताछ और उनके मोबाइल की जांच करने से पता चला है कि करीब सौ लोगों को घटिया गुणवत्ता के कंसंट्रेटर बेचे गए हैं। पुलिस का कहना है कि कालरा की तरफ से बेचे गए कंसंट्रेटर के इस्तेमाल से मरीज को खतरा भी हो सकता है। हालांकि अभी तक इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है। अगर कंसंट्रेटर की वजह से कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलेगी, तो कालरा के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत की धारा भी जोड़ दी जाएगी। कालरा ने दिसम्बर में ही चीन से मैट्रक्सि सेल्युलर कंपनी के जरिये हजारों की तादाद में कंसंट्रेटर मंगाए थे। इनमें दो तरह के कंसंट्रेटर थे जो एक सात और दूसरे नौ लीटर क्षमता के थे। इनकी कीमत 12,500 से 20 हजार रुपए थी, लेकिन कालरा इन्हें तीन से चार गुना अधिक कीमत में बेचता था। कालरा के वॉट्सएप पर ग्राहकों ने कंसंट्रेटर के बारे में शिकायत भी की थी और उसे बताया था कि कंसंट्रेटर काम नहीं कर रहे हैं, लिहाजा पैसा लौटा दो, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। शिकायतकर्ताओं के कंसंट्रेटर की पुलिस ने जब निजी लैब में जांच कराई तो घटिया गुणवत्ता का पता चला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment