Saturday, 17 July 2021
नौ चीनी इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत
पाकिस्तान के उत्तरी राज्य खैबर पख्तूनख्वा में एक बस को निशाना बनाकर हुए बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चीन के नौ इंजीनियर भी शामिल हैं। वह चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़ी परियोजना के लिए काम कर रहे थे। धमाके में दो पाकिस्तानी सैनिक व दो अन्य स्थानीय नागरिक भी मारे गए। पाकिस्तान ने इसे एक हादसा बताया है जबकि चीन ने इसे हमला कहा है। समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बस को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने धमाका किया है जबकि पाकिस्तान ने कोहिस्तान स्थित सहायक आयुक्त आसिम अब्बासी ने कहा है कि यह महज एक हादसा था जिसकी जांच जारी है। उन्होंने इस हादसे का कारण गैस सिलेंडर में विस्फोट बताया और आशंका जताई कि बस में कोई इंजीनियरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विस्फोटक सामग्री रही होगी। धमाके के बाद बस खड्डे में जा गिरी। चीन ने इसे एक हमला बताते हुए पाक में अपने नागरिकों को सूचित किया है कि जब तक जरूरी न हो वह घर से बाहर न निकलें। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 30 इंजीनियर सवार थे, जो ऊपरी कोहिस्तान क्षेत्र में स्थित दासू डैम पर जा रहे थे। पाकिस्तान में जिस जगह पर बस में धमाका हुआ वह कोहिस्तान का दासू डैम क्षेत्र है, जहां सीपीईसी के तहत काम चल रहा है। यह सब चीन के 65 अरब डॉलर के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत चीन अपने पश्चिमी हिस्से को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ने जा रहा है। चीन ने इस परियोजना के लिए बड़ी संख्या में अपने इंजीनियरों को पाकिस्तान भेजा है। चीन ग्वादर तक सीपीईसी परियोजना के तहत बड़े स्तर पर काम कर रहा है। लेकिन ग्वादर और बलोचिस्तान में स्थानीय नागरिकों द्वारा चीनी परियोजनाओं का उग्र विरोध किया जा रहा है। हाल ही में क्वेटा में चीन के राजदूत को निशाना बनाते हुए एक होटल में धमाका किया गया। हालांकि वह होटल में उस समय मौजूद नहीं थे लेकिन धमाके में पांच लोग मारे गए। यहां चीन विरोधी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी भी हमले करती है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस हमले से चीन सदमे में है और घटना की कड़ी निन्दा करता है। उन्होंने इमरान सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले में कड़ाई से जांच की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। पाक ने पहले घटना को हादसा बताकर छिपाने की कोशिश की लेकिन चीनी दूतावास ने इसे एक बम हमला बताया। इसके बाद पीएम के संसदीय सलाहकार बाबर अवान ने पुष्टि की कि चीनी नागरिकों पर बम से हमला किया गया था। अवान ने इसे कायराना हमला करार दिया है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment