Thursday 8 July 2021

धनशोधन मामले में पत्रकार गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने चीनी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर लीक करने से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के एक स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है और शुक्रवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। एनआईए ने एक बयान में कहा कि अदालत ने शर्मा को सात दिन तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि 62 वर्षीय शर्मा ने पैसों के लिए चीनी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी दी थी। एजेंसी ने आरोप लगायाöयह भी पता चला है कि शर्मा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के लिए नकदी का इंतजाम महिपालपुर स्थित मखौटी कंपनियों द्वारा एक हवाला के माध्यम से किया जा रहा था, जिसे चीनी नागरिक झांग येंग उर्प सूरज, झांग लिकिसया उर्प उषा और क्वींग उर्प शी, एक नेपाली नागरिक शेर सिंह उर्प राज बोहरा के साथ चला रहे थे। ईडी ने कहा कि नकदी के अलावा, विभिन्न चीनी कंपनियों और भारत में कुछ अन्य व्यापारिक कंपनियों के बीच भारी लेनदेन किया गया, जिसकी जांच की जा रही है। एजेंसी ने कहा कि राजीव शर्मा ने आपराधिक गतिविधियों में अपनी संलिप्तता को छिपाने के लिए बेनामी बैंक खातों के माध्यम से भी धन प्राप्त किया। ईडी का मामला पिछले साल शर्मा के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम और आरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित हैं। शर्मा को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 14 सितम्बर को गिरफ्तार किया था और उन पर भारतीय सेना की तैनाती और देश की सीमा रणनीति के बारे में चीनी खुफिया अधिकारियों को जानकारी देने का आरोप लगाया था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment