Sunday 25 July 2021

फ्रांस के राष्ट्रपति भी स्पाइवेयर के निशाने पर

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का नाम भी उन 14 वर्तमान या पूर्व राष्ट्राध्यक्षों की सूची में शामिल है, जिन्हें कुख्यात इजरायली स्पाइवेयर कंपनी एनएसओ ग्रुप के ग्राहकों द्वारा हैकिंग के लिए शायद लक्षित किया गया हो। स्पाइवेयर एक सॉफ्टवेयर है जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश करके उसके बारे में सूचना जुटाता है और उसे चोरी-छिपे किसी तीसरे पक्ष को भेजता है। एमनेस्टी इंटरनेशनल की महासचिव एग्नेस कैलायार्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहाöएक ऐसा खुलासा... जिससे कई विश्व के नेताओं को चिंता हो सकती है। पेरिस अभियोजक के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसने गोपनीयता के उल्लंघन, डेटा के अवैध रूप से उपयोग करना और अवैध रूप से स्पाइवेयर बेचने सहित संभावित आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फ्रांसीसी कानून के तहत जांच में संदिग्ध अपराधी का नाम दर्ज नहीं है, लेकिन इसका उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि अंतत किस पर मुकदमा चलाया जा सकता है। दो पत्रकारों और फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई है। कथित पीड़ितों द्वारा एनएसओ समूह के खिलाफ कई मुकदमे दायर किए गए हैं। इसमें फेसबुक भी शामिल है जिसने इजरायली कंपनी पर उसकी सहायक वॉट्सएप को हैक करने का आरोप लगाया गया था। द वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार एमनेस्टी और पेरिस स्थित गैर-लाभकारी पत्रकारिता संस्था फॉरबिडन स्टोरीज को लीक किए गए 50000 फोन नम्बरों की सूची में पाए जाने वाले संभावित लक्षित लोगों के नाम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह शामिल हैं। तीन वर्तमान प्रधानमंत्री और मोरोक्को के राजा मोहम्मद इस सूची में शामिल हैं। खबर के अनुसार कोई भी राष्ट्राध्यक्ष अपने स्मार्ट फोन को फोरेंसिक परीक्षण के लिए पेश नहीं करेगा जिससे यह पता चल सके कि वह एनएसओ के सैन्य-ग्रेड पेगासस स्पाइवेयर की चपेट में आया है या नहीं? जांच में 37 फोन में या तो स्पाइवेयर पाया गया या उसमें सेंध करने की कोशिश के सुबूत मिले हैं। एक वैश्विक मीडिया संघ के 16 सदस्यों को लीक हुई सूची दी गई है। फ्रांसीसी समाचार दैनिक ले मोंडे ने कहा कि 2019 में मैक्रों के अलावा फ्रांस सरकार के 15 सदस्यों के भी स्पाइवेयर के निशाने पर होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment