Friday 23 July 2021

पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा गिरफ्तार

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न (अश्लील) फिल्में बनाने और विभिन्न ऐप्स के माध्यम से उनका प्रदर्शन करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की पुष्टि मुंबई पुलिस आयुक्त ने की है। उन्होंने बताया कि अश्लील फिल्म बनाने और ऐप्स के माध्यम से उनको प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिले हैं। साथ ही जांच में राज कुंद्रा इस पूरे रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने को लेकर मिली शिकायत के बाद केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और घंटों तक चली पूछताछ के बाद आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कंपनी पर इस सनसनीखेज आरोप लगने के बाद सफाई देते हुए राज कुंद्रा ने कहा था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने छोड़ दी है। कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसी साल फरवरी में मुंबई पुलिस की एक टीम ने मड में ग्रीन पार्क बंगले पर छापा मारा था। पुलिस ने यह कार्रवाई वहां पोर्न फिल्मों की शूटिंग की सूचना मिलने पर की थी। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और एक लड़की को रिहा भी कराया था। गिरफ्तार पांच लोगों में दो अभिनेता और दो युवतियां भी शामिल हैं। कोर्ट में पुलिस की तारीफ में अभियोजन पक्ष ने कहाöराज कुंद्रा अपने ऐप हॉटशॉट के जरिये अश्लील वीडियो की डीलिंग कर रहे थे। जब गहना वशिष्ट को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने उमेश कॉमत का नाम लिया और राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कॉमत ने पुलिस को राज कुंद्रा के शामिल होने के बारे में बताया। हालांकि राज कुंद्रा ने दावा किया है कि वो हॉटशॉट ऐप को एक वांछित आरोपी प्रदीप बख्शी को बेच चुके हैं। विवादों से राज कुंद्रा का पुराना वास्ता रहा है। साल 2012 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में भी राज कुंद्रा पर आरोप लगे थे और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। राज कुंद्रा की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी थी। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पुलिस ने कुंद्रा के अलावा कई खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया था। जनवरी 2015 में तत्कालीन बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर सुप्रीम कोर्ट में स्पॉट फिक्सिंग और मैच से जुड़ी जानकारी देने के आरोप सिद्ध हुए। मृदुल कमेटी की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने अहम फैसला सुनाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी, वहीं मय्यपन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment