Tuesday, 6 July 2021
बालाजी मंदिर खुला, खाटू श्याम जी 22 से
श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए खुल गया है। श्री खाटू श्याम जी मंदिर 22 जुलाई से खुलेगा। कम से कम एक वैक्सीन डोज लगवा चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है। कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कोरोना के जरूरी नियमों का पालन करना होगा। खाटू जी के दर्शन सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर किए जा सकेंगे। 16 अप्रैल से श्री बालाजी मंदिर बंद था। मंदिर स्टॉफ और आसपास के दुकानदारों का वैक्सीनेशन भी जरूरी है। 16 अप्रैल को बंद हुआ श्री बालाजी मंदिर कल खुला है। सुबह छह बजे से दोपहर चार बजे तक दर्शन किए जा सकते हैं। रविवार को वीकेंड की सरकारी पाबंदी की वजह से मंदिर बंद रहेगा। कतार लगाने से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। भोग, प्रसाद, फूलमाला, पूजा सामग्री लाने की मनाही है। घंटी बजाने की मनाही है। नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां गुरुवार शाम तक पूरी कर ली थीं। भक्तों से उम्मीद है कि वह नियमों का पालन करते हुए दर्शन करें और कोरोना महामारी रोकने में मदद करें। राजस्थान सरकार ने धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय 26 जून को लिया था। सूत्रों के अनुसार तब से जिलों के अधिकारी संबद्ध मंदिरों और आसपास के क्षेत्र में पता कर रहे थे कि वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं। अन्य नियमों के पालन के लिए कदम उठाए जा रहे थे। इसके बाद दौसा जिला अधिकारी और श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई और मंदिर खोलने का निर्णय हुआ। यही बात श्री खाटू श्याम जी मंदिर के बारे में कही जा रही है। सीकर प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी की संयुक्त सहमति से मंदिर को 22 जुलाई से खोलने का निर्णय किया गया। यह भक्तों को अपनी सुविधा से ऑनलाइन बुकिंग का समय देने और तब तक श्री खाटू जी और आसपास में अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिहाज से किया गया है। श्री खाटू श्याम मंदिर फाल्गुन मेला सम्पन्न होने के बाद होली के एक दिन पहले से बंद था। अब 22 जुलाई को खोलने के निर्णय के साथ श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह के हस्ताक्षर से दर्शन संबंधी नियम दो दिन पहले जारी किए गए। मंदिर में प्रवेश के लिए वैक्सीन के पहले डोज का सर्टिफिकेट जरूरी है। अन्य राज्यों से आने वालों के लिए 72 घंटे पहले ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। जय श्री बालाजी महाराज, जय श्री राम।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment