Friday, 2 July 2021

स्वागत है बालाजी श्रीवास्तव का

दिल्ली पुलिस में बालाजी श्रीवास्तव का कार्यकाल स्वच्छ छवि के साथ सराहनीय रहा है। उन्हें कुशल प्रशासनिक नेतृत्व के चलते ही दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बालाजी श्रीवास्तव के साथ काम कर चुके अधिकारियों व पुलिस जवानों का कहना है कि वह दिल्ली पुलिस के लिए एक कम्पलीट लीडर हैं। पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक चांद का कहना है कि बालाजी श्रीवास्तव की सबसे बड़ी खूबी सभी को साथ लेकर चलने की है। उन्हें किसी भी तरह के हालात में तुरन्त एक्शन लेने की महारथ हासिल है। दिल्ली की आपराधिक परिस्थितियों के बारे में उनका अनुभव, दिल्ली में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने में काफी काम आएगा। दिल्ली पुलिस में बालाजी श्रीवास्तव इस बारे में मशहूर हैं कि वह एक सख्त छवि वाले अधिकारी हैं, उन्हें काम के प्रति कोई भी लापरवाही पसंद नहीं। यह भी कहा जाता है कि वह काम के प्रति ऊपर से जितने सख्त हैं, किसी की मदद के लिए अंदर से उतने ही नरम दिल वाले इंसान भी हैं। वह हर टास्क को टीम को साथ लेकर बाखूबी पूरा करने की कला में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी कर चुके बालाजी श्रीवास्तव को कानून की हर एक बारीकी का भी बाखूबी ज्ञान है। कई बार देखा जाता है कि पुलिस के सामने कानूनी अड़चनें आ जाती हैं। ऐसे में कानून की बारीक जानकारियां ही उससे बाहर निकलने में मदद करती हैं। कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों की राय लेनी पड़ती है। लेकिन बालाजी श्रीवास्तव की कानून पर मजबूत पकड़ और अनुभव दिल्ली पुलिस को और मजबूत करेगा। स्वागत है बालाजी श्रीवास्तव का। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment