Thursday, 1 July 2021
सीएम के सामने ही भिड़ गए एसपी और सीएम के सुरक्षाकर्मी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान ंभुंटर एयरपोर्ट के पास एसपी कुल्लू गौरव सिंह, सीएम के सुरक्षा प्रभारी ब्रजेश सूद व पीएसओ बलवंत के बीच हुए थप्पड़ और लात मारने के प्रकरण में डीआईजी मंडी रेंज मधुसूदन ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने घटनास्थल का दो बार निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकरण में शामिल तीनों अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान नहीं दर्ज किए हैं। हालांकि अभी तक तीनों अधिकारी कर्मचारी की ओर से दिए गए बयान को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन तीनों ने अपना पक्ष डीआईजी के सामने रखा है। जानकारी है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काफिले में अतिरिक्त गाड़ियों को शामिल करने के पीछे यह विवाद पनपा है। बता दें कि हुआ क्या था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान भुंटर एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसर आपस में ही भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी व एडिशनल एसपी ब्रजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में सीएम की सिक्यूरिटी में तैनात कर्मियों ने एसपी को घेर लिया और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी को लातों से मारा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने हुए प्रदेश को शर्मसार करने वाले इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर कुल्लू से लेकर शिमला तक हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन ने जांच शुरू कर दी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए। बुधवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे थे। मंत्री को रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाव-लश्कर के साथ भुंटर एयरपोर्ट पहुंचे। सूत्रों की मानें तो तय प्रोटोकॉल के अनुसार गडकरी के वाहनों के काफिले में सिर्फ मुख्यमंत्री का वाहन शामिल होना था और बाकी वाहनों को काफिले के पीछे चलना था। लेकिन वाहनों को काफिले में शामिल करने को लेकर एसपी कुल्लू और एडिशनल एसपी सीमा सुरक्षा के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक जगह काफिला रुकने पर एसपी और एडिशनल एसपी के बीच कहासुनी हो गई। बहस के दौरान ही एसपी ने एडिशनल एसपी को थप्पड़ जड़ दिया। प्रभारी को थप्पड़ मारे जाने पर सीएम सुरक्षा के कर्मचारी उग्र हो गए और एसपी को पकड़ कर घेरने की कोशिश करने लगे। एसपी ने बचने का प्रयास किया तो मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह ने गौरव को लातें जड़ दीं। इसी दौरान स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और एसपी के पक्ष में मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे खड़े होकर हंगामा करने लगे। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को हटाकर मुख्यमंत्री के वाहन को रवाना कराया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment