Sunday 18 July 2021

अगवा मासूम को दो महीने में तीन बार बेचा

तिमारपुर इलाके में तीन साल के एक मासूम को अगवा कर दो महीने में तीन बार बेचे जाने का मामला सामने आया है। आरोपी चौथी बार बच्चे का सौदा पांच लाख में तय करने वाले थे, तब तक पुलिस उन तक पहुंच गई। पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी 70 वर्षीय राजरानी, उसकी बेटी 35 वर्षीय अनुज रानी के साथ ही 29 वर्षीय सुनीता, 35 वर्षीय सीमा और 39 वर्षीय सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तरी जिले के डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि 22 मई को तिमारपुर थाने में श्रीराम बस्ती में रहने वाले रवि ने शिकायत की थी। रवि ने बताया था कि उनका तीन साल का बेटा लापता हो गया है। रवि ने बेटे के अपहरण की आशंका जताई तो पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पड़ोस में रहने वाली सुनीता नाम की महिला पर शक हुआ। पुलिस ने सुनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बहाना बनाती रही। फिर पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो ऑटो चालक सर्वेश का नम्बर मिला। लेकिन सर्वेश से पूछताछ में वह भी इंकार करता रहा। इसी बीच मंगलवार को मुखबिर से पता चला कि बच्चा मंगोलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के पास है। पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही आरोपी महिला राजरानी और उसकी बेटी अनुज रानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी राजरानी और अनुज रानी ने बताया कि मंगोलपुरी की रहने वाली सीमा ने उन्हें बच्चे को बेचने के लिए दिया है। पुलिस ने सीमा को पकड़ा तो उसने बताया कि उसे ऑटो चालक सर्वेश ने बच्चे को दिया था। पुलिस ने सर्वेश को दबोचा तो उसने बताया कि उसे सुनीता ने ही बच्चे को अगवा करने के लिए कहा था। इसके बाद सुनीता ने बच्चे को अगवा कर 70 हजार रुपए में सर्वेश को बेच दिया था। सर्वेश ने सुनीता को आगे बच्चे को बेचने के बाद रुपए देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सर्वेश ने बच्चे को सीमा और सीमा ने राजरानी को बेचा था। माता-पिता बच्चों को लेकर यह सावधानी बरतें। बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजने से बचें। घर के बाहर पार्प में बच्चों के खेलते समय उन पर नजर रखें। अनजान पड़ोसियों के भरोसे बच्चों को नहीं छोड़ें, बच्चों को उनकी खुद की सुरक्षा रखने के बारे में सिखाएं। बच्चों को बताएं कि वह किसी अनजान शख्स की दी हुई कोई भी चीज न खाएं। साथ ही अकेले कहीं किसी अनजान व्यक्ति के साथ न जाएं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment