Wednesday 21 July 2021

लीवर और किडनी बिकाऊ हैं

वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सामान्य रूप से व्यस्त रहने वाली सड़कों के खाली होने और शहर में सन्नाटा छाने के कारण स्ट्रीट सिंगर रोनाल्डो के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। रोनाल्डो (तिरुवनंतपुरम) वैश्विक महामारी के प्रकोप से पहले अपने चार पहिया स्कूटर पर सवार होकर बस स्टैंड से लेकर समुद्र तट तक भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर जाकर पुराने गीत गाते थे जिससे खुश होकर लोग उन्हें जो पैसा देते थे, उससे उनके रोज के खाने-पीने का खर्चा चल जाता था बल्कि कुछ बचत भी हो जाती थी। देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ऐसे दिव्यांग स्ट्रीट सिंगर (सड़क पर गीत गाने वाले) के लिए जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। मजबूरी इतनी बढ़ गई कि पैसों के लिए उन्हें अपने यकृत और गुर्दे की बिक्री की पेशकश करनी पड़ी। जब उन्होंने अपने स्कूटर पर लीवर और किडनी फॉर सेल है, का बोर्ड लगाने के अलावा मैं भूखा हूं... कृपया मुझे दान दें और मेरे अंदर के गायक ने दम तोड़ दिया है और अब मौत का इंतजार कर रहा हूं, की तख्तियां भी लगा रखी हैं। रोनाल्डो (59) ने कहा कि वैश्विक महामारी से पहले वह स्ट्रीट सिंगर थे और अब उनकी हालत भिखारी के समान है, वह अब कमरे में पड़ा बचा-खुचा खाने से भी परहेज नहीं करता। राज्य के परिवहन मंत्री एंथनी राजू और त्रिकारा के विधायक वीटी थॉमस सोशल मीडिया के जरिये रोनाल्डो के बारे में पता चलने के बाद उनकी मदद को सामने आए हैं। रोनाल्डो ने कहाöसड़कों पर लोग नहीं हैं, एक समय पर लोगों से भरी पड़ी सड़कें अब खाली हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment