Sunday, 14 March 2021
50 रुपए में एमआरआई और सीटी स्कैन जांच
कहां से लाऊं? धन्य हो सिख बिरादरी का, जिन्होंने गरीबों को बचा लिया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुवार से आर्थिक वर्ग के कमजोर लोगों के लिए सबसे सस्ती एमआरआई और सीटी स्कैन टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी है। वहीं प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में एमआरआई और सीटी स्कैन टेस्ट का खर्च करीब पांच से सात हजार तक आता है, जिसे डीएमजीएमसी अपने डायग्नोस्टिक सेंटर में मात्र 50 रुपए में कर रही है। इसका उद्घाटन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा व सचिव हरमीत सिंह कालरा ने किया। सिरसा ने बताया कि जर्मनी की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की इस मशीन पर एमआरआई या सीटी स्कैन टेस्ट के लिए मशीन पर किसी भी जरूरतमंद को मात्र 50 रुपए देने होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बालाजी अस्पताल में देश की सबसे बड़ी किडनी डायलेसिस सेवा शुरू की गई थी। डीएसजीएमसी पदाधिकारियों के मुताबिक जांच शुल्क को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली कैटेगरी में 50 रुपए की नॉर्मल पर्ची काटी जाएगी। इसमें मरीज के पूरे दस्तावेज चैक होने के बाद गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान स्वयं मरीज का नाम सेंटर भेजेंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा कमजोर होगी उन्हें ही इस क्षेणी में रखा जाएगा। वहीं दूसरी कैटेगरी में एमआरआई 700-1000 रुपए में होगी। इसमें जरूरतमंद लोग आएंगे जिनके नाम कमेटी के सदस्य भेजेंगे। वहीं तीसरी श्रेणी में कोई भी मरीज 1400-1500 रुपए में एमआरआई करा सकता है। सतनाम वाहे गुरु।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment