Thursday, 4 March 2021

बिहार में शराब बंदी लागू रहेगी, कोई ढिलाई नहीं होगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी और कोई ढिलाई नहीं होगी। नीतीश कुमार ने बिहार सैन्य पुलिस-5 परिसर स्थित मिथिलेश स्टेfियम में आयोजित पुलिस सप्ताह 2021 के कार्यक्रम में यह बात कही। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य से संबंधित 2018 सर्वे रिपोर्ट में बताया गया था कि एक वर्ष में जितनी मौत होती हैं उसमें 5.3 प्रतिशत लोगों की मौत शराब पीने से होती है। कुमार ने कहा कि शराब बंदी की मुहिम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस एवं उत्पाद विभाग के कर्मियें के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कुल 619 अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। 186 लोगों को बर्खास्त तथा 60 पुलिस अधिकारियों को थानाध्यक्ष के पद से हटाया गया है। पुलिस बल की तारीफ करते हुए कहा कि शांति और सद्भाव का सकारात्मक माहौल बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका महत्वपूर्ण है। कानून व्यवस्था के बेहतर बनाए रखने के साथ-साथ सांप्रदायिक एकता का माहौल कायम रखने के पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार में शराबबंदी जारी रखने से बेशक इस लत से छुटकारा पाने में फर्क पड़ा हो पर साथ-साथ यह कहना पड़ेगा कि आज भी बिहार में शराब उपलब्ध है। फर्क सिर्फ इतना है कि सौ रुपए की बोतल 400-500 रुपए में बिकती है। पड़ोसी नेपाल से शराब तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है। जब तक इस तस्करी को रोका नहीं जाता तब तक पूरी शराब बंदी नहीं हो सकती। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment