Saturday 20 March 2021

सभी को वैक्सीन की अनुमति से बढ़ सकती है वैक्सीनेशन की रफ्तार

महामारी के दिनोंदिन फिर बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को तुरन्त रोकना होगा। देश के 70 जिलों में 15 दिन में केस 150 प्रतिशत तक बढ़ने का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर तेजी से हमने निर्णायक कदम नहीं उठाए तो देशभर में इसका प्रसार हो सकता है। गांवों में मामले बढ़े तो संभालना मुश्किल होगा। पीएम ने वायरस पर लगाम लगाने के तीन मंत्र याद दिलाया और कहा कि हमें देशभर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर फिर से जोर देना होगा। साथ ही ऐसे कदम नहीं उठाने को नसीहत दी जिनसे आम लोगों में डर का माहौल बने। प्रधानमंत्री ने महामारी की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ इलाकों में स्थानीय प्रशासन मास्क को लेकर गंभीर नहीं है, यहां बेहद सतर्कता की जरूरत है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएं। कोरोना महामारी पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए सुझाव व चेतावनी पर ध्यान देना अति आवश्यक है। इधर जहां कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ रही है, वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्पीड स्लो चल रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि अभी तक जिस टारगेट तक पहुंचना चाहिए था, उससे दिल्ली काफी दूर है। इसकी एक वजह कैटेगरी में वैक्सीन लगाने को बताया जा रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अब समय आ चुका है कि दिल्ली में सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन के दरवाजे खोल दिए जाएं, लेकिन यह तभी संभव है जब वैक्सीन की सप्लाई दिल्ली को मिल सके। राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ.अजीत जैन कहते हैं कि वैक्सीन लगवाने की अनुमति देनी पड़ेगी। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली को वैक्सीन की पर्याप्त मात्र मिल सके। वैक्सीनेशन में तेजी लाने और सभी लोगों को टीके को आसान बनाने का एक बढ़िया तरीका यह है कि मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए और उसके रेट तय कर दिए जाएं। इससे फायदा यह होगा कि जिस भी उम्र का व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहे, वह मार्केट से खरीद कर किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर से टीका लगवा सकता है। डॉ. जैन का कहना है कि अभी देश में दो तरह की वैक्सीन को अनुमति दी गई है, लेकिन जल्द ही और भी वैक्सीन आने वाली है। ऐसे में यदि सरकार मार्केट में यह वैक्सीन उपलब्ध करवाती है तो वैक्सीनेशन ड्राइव में बेहद तेजी आ जाएगी और यह आना जरूरी भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस आयु वर्ग को अभी वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं मिली है, उसी की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। ऐसे में यदि अनुमति मिल जाती है तो वैक्सीन का डेटा कुछ ही दिन में कई गुना बढ़ जाएगा। हालांकि अभी दिल्ली सरकार की ओर से सभी को वैक्सीन लगवाने की अनुमति देना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यदि अनुमति दे देते हैं तो वैक्सीन कम पड़ जाएगी और वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में ब्लैक की समस्या होने की संभावना है इसलिए वैक्सीन की संख्या ज्यादा होने पर ही यह कदम उठाया जा सकता है। अगर वैक्सीन पर्याप्त संख्या में है तो सभी को टीका लगवाने की अनुमति देना बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment