Tuesday, 9 March 2021

ड्रग्स सिंडिकेट की सदस्या थी रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड में ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक सहित 33 आरोपियों के खिलाफ 52 हजार पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। इसमें 40 हजार पेज डिजिटल फॉर्मेट में कोर्ट को दिए गए, जबकि 11 हजार 700 पेज हार्ड कॉपी में अदालत को सौंपे गए। चार्जशीट की एक-एक प्रति आरोपियों को भी सौंपी गई। करीब 200 लोगों को गवाह बनाया गया है। रिया शौविक सहित 25 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जबकि आठ अभी भी जेल में हैं। एनडीपीएस एक्ट में यदि एनसीबी 180 दिन में चार्जशीट दाखिल नहीं करती तो इन आठ आरोपियों को भी बेल मिल जाती। रिया चक्रवर्ती के अलावा सैमुअल मिरांडा, दीपेश सांवत, अनुज केसवानी, बासित परिहार आदि के नाम भी बतौर आरोपी चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। एनसीबी की जांच अभी भी खत्म नहीं हुई है। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि इस केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी बाद में दायर की जाएगी। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के पास से कोई ड्रग जब्त नहीं की थी, पर उसे ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा बताया था। एनसीबी का कहना था कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत का कुक दीपेश सांवत और मैनेजर सैमुअल मिरांडा सुशांत के कहने पर ड्रग्स मंगवाते थे। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीबी की रिया के ड्रग्स सिंडिकेट वाली कहानी स्वीकार नहीं की थी। राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने नौ महीने बाद 11,700 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दायर की। विशेष अदालत में शुक्रवार को दायर चार्जशीट के अनुसार एनसीबी ने इस मामले में 200 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। चार्जशीट के मुताबिक रिया ने अपने बयान में सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य होने की बात खुद स्वीकारी है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक रिया को अपने भाई शौविक की मदद से ड्रग्स सप्लाई चैनल चलाने का भी आरोपी बताया गया है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि रिया ने सुशांत को अपने घर पर ड्रग्स लेने की अनुमति दी थी और उसे ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे भी दिए थे। साथ ही उसने गांजा, मारिजुआना, बड़ की खरीद करने, अपने पास रखने, बेचने और दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट करने की बात भी स्वीकारी है। आरोपियों में से आठ अब तक न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि रिया-शौविक समेत अन्य को जमानत मिल चुकी है। आरोप पत्र में ड्रग्स खरीदी और धन के लेने-देन में रिया चक्रवर्ती प्रमुख किरदार बताया गया है। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल हैं। आरोप पत्र में 50 हजार पेज के डिजिटल साक्ष्य भी पेश किए गए हैं। उनमें आरोपियों के बीच वॉट्सएप चैट, फोन कॉल, डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेज सहित अन्य सुबूत शामिल हैं। मामला अब अदालत में है। एनसीबी ने चार्जशीट में जो गंभीर आरोप लगाए हैं उन्हें अब अदालत में साबित भी करना होगा। देखें केस कैसे आगे बढ़ता है?

No comments:

Post a Comment