Tuesday 16 March 2021

यह सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जो विस्फोटों से लदी स्कार्पियो कार मिली थी क्या उसके पीछे साजिश के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़े हैं? सूत्रों ने इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस कमिश्नर के उस सीक्रेट इनपुट से की है, जो दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है। इन इनपुट में आईपी एड्रेस समेत उस टेलीग्राम अकाउंट का जिक्र है जिसके जरिये जैश-उल-हिन्द नाम के आतंकी संगठन ने विस्फोटक की जिम्मेदारी ली। 25 फरवरी को विस्फोटक मिला था। 27 फरवरी को टेलीग्राम अकाउंट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली गई। जांच में पता चला है कि टेलीग्राम अकाउंट तिहाड़ की जेल संख्या तीन और चार में बंद कैदियों ने 26 फरवरी को बनाया था। कथित रूप से तिहाड़ से भेजे गए संदेश में वाहन (स्कार्पियो) को पार्क करने की जिम्मेदारी के साथ ही अंबानी से पैसे की मांग की गई थी। इसमें एक क्रिप्टोकरंसी पेमेंट का लिंक भी था। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि यह लिंक काम नहीं कर रहा है। मैसेज में लिखा गया था कि यह सिर्फ ट्रेलर है। पिक्चर अभी बाकी है। सीक्रेट इनपुट में दी गई डिटेल को खंगालने के लिए स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां तिहाड़ जेल के प्रशासन से सम्पर्क में है। जैश-उल-हिन्द उस समय सुर्खियों में आया था, जब इजरायली दूतावास के बाद ब्लास्ट हुआ था। इसकी जिम्मेदारी टेलीग्राम के जरिये ली गई थी। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक भरी स्कार्पियो मिलने का मामला अब दिल्ली की तिहाड़ जेल तक पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक देश के सबसे बड़े और सुरक्षित जेल तिहाड़ की बैरक नम्बर आठ से एक मोबाइल और सिम बरामद की गई है। इसी से पिछले दिनों टेलीग्राम चैनल (व्हॉट्सएप ग्रुप जैसा) बनाया गया था। उस चैनल पर संदेश भेजकर अंबानी के घर के सामने विस्फोटक भर कार रखवाने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिन्द नाम के आतंकी संगठन ने ली थी। साथ ही धमकी भी दी थी। खबरों में सामने आया है कि दिल्ली पुलिस को इस बाबत सुराग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वीरवार को शाम छह बजे से रात नौ बजे तक जेल की छापेमारी की। इसी दौरान आठ नम्बर के बैरक से मोबाइल और सिम बरामद हुई। इस बैरक में इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर कैद है। पुलिस ने कहा है कि अब इस फोन की फोरेंसिक सहित अन्य जांच की जाएगी। तहसीन से पूछताछ भी की जा रही है। उसे जेल से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी गई है। इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य तहसीन अख्तर पटना के गांधी मैदान में अक्तूबर 2013 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान बम विस्फोट कराने की घटना में भी शामिल था। उस पर हैदराबाद और बिहार के बोधगया विस्फोटों में भी शामिल होने का आरोप है। इस समय मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच चल रही है। दिनोंदिन यह मामला गंभीर होता जा रहा है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटों से भरी स्कार्पियो के पीछे कौन था और क्यों था, क्या थी साजिश इसका खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है।

No comments:

Post a Comment