Tuesday, 9 March 2021
उत्तराखंड में सियासी उठापटक
भाजपा कोर ग्रुप की अचानक बुलाई बैठक से दून से लेकर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सियासी गरमाहट चरम पर पहुंच गई है। गैरसैंण विधानसभा चुनाव में आनन-फानन में वित्त विधेयक पारित कर सदन अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से नेतृत्व परिवर्तन बदलने जाने की चर्चा शुरू हो गईं। हालांकि सरकार व संगठन ने इससे इंकार किया है। कोर कमेटी के सदस्यों व आरएसएस के बड़े नेताओं से थाह लेने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि गैरसैंण कमिश्नरी में अल्मोड़ा जिला शामिल करने व दायित्वकारियों की ताजा नियुक्तियों के बाद भाजपा नेताओं का गुबार फूटने के खतरे की संभावना को भांपते हुए अचानक हाई कमान अलर्ट हो गया है और शीर्ष नेताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और आरएसएस से मुलाकात कर मोर्चा संभाल लिया। अल्मोड़ा को कमाऊं की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जाना जाता है। गैरसैंण कमिश्नरी में इसे शामिल करने से भाजपा के कुछ नेता असहज हो गए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में रमन सिंह के कोर कमेटी के सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की। बैठक खत्म होने के बाद रमन सिंह मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेंद्र से मिलने पहुंचे और इसके बाद तिलक रोड स्थित संघ मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं से लगभग सात मिनट तक बातचीत की। देर शाम वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि रिपोर्ट सौंपने के बाद ही हाई कमान कोई फैसला लेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जब मीटिंग से निकले तो मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत का आग्रह किया पर वह कार में शीशे खोले बगैर अपने आवास निकल गए। वह बैठक में 34 मिनट तक मौजूद रहे।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment