Tuesday, 23 March 2021
चीनी वैक्सीन लेने के बाद इमरान खान को कोरोना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। वह घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर पीएम के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर का रुख करते हुए इमरान खान के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इमरान ने 18 मार्च को ही चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म की पहली डोज लगवाई थी। पाकिस्तान में फिलहाल यही एक वैक्सीन उपलब्ध है, जिसके 5 लाख डोज चीन ने मुफ्त दिए हैं। डॉक्टर फैसल सुल्तान ने ट्वीट कियाöप्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक् कर लिया है। खान के प्रवक्ता डॉक्टर शाहबाज गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है। इससे पहले पीएम के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। इस बीच शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामले के कारण सियालकोट समेत कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पाकिस्तान में ब्रिटेन का स्ट्रेन मरीजों की संख्या में इजाफा कर रहा है। पाकिस्तान कोरोना टीकाकरण के लिए चीनी टीका सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को वैक्सीन की 5 लाख खुराक प्राप्त हुई थी। फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान चल रहा है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment