Sunday, 28 March 2021
दुस्साहस ः हिरासत से आरोपी को भगा ले गए बदमाश
राजधानी दिल्ली में बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बदमाश जेल से अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे अपने साथी को पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े छुड़ा ले गए। जीटीबी अस्पताल कैंपस में तकरीबन आठ बदमाश पुलिस से भिड़ गए और फायरिंग करते हुए दो लाख के इनामी कुलदीप मान उर्फ फज्जा (29) को ले गए। मुठभेड़ में एक बदमाश रवि ढेर हो गया, जबकि दूसरा जख्मी है। हरियाणा की मशहूर गायिका हर्षिता दहिया हत्याकांड में शामिल जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के पांच जवान इलाज करवाने कुलदीप को मंडोली जेल से लाए थे। अस्पताल परिसर में 12ः30 बजे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंककर कुलदीप को छुड़ाने के लिए फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें रवि मारा गया और अंकुश घायल हो गया। गोलीबारी से मची अफरातफरी के बीच बाकी बदमाश कुलदीप को लेकर पैदल ही अस्पताल परिसर से बाहर चले गए। वहां बदमाशों ने एक युवक से बाइक लूटी और बैठकर फरार हो गए। दिल्ली के नरेला निवासी कुलदीप ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेज से बॉटनी ऑनर्स की पढ़ाई की है। उस पर कई राज्यों में मकोका समेत हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, जबरन वसूली, अपहरण जैसे आपराधिक गतिविधियों में 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पिछले साल तीन मार्च को पुलिस ने गुरुग्राम से जितेंद्र उर्फ गोगी, कुलदीप मान, रोहित भाई व कपिल उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया था। गैंग ने 17 अक्तूबर 2017 को पानीपत की मशहूर हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की हत्या कर दी थी। तब जितेंद्र की गिरफ्तारी पर दिल्ली में चार लाख व हरियाणा में ढाई लाख व कुलदीप पर दो लाख का इनाम घोषित किया था। रवि बेगमपुर का रहने वाला था, जबकि अंकुश मुंडका में रहता है। अंकुश पर हत्या व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की सफाईöघात लगाए बैठे थे बदमाश। संयुक्त पुलिस आयुक्त अलोक कुमार ने बताया कि सर्जरी विभाग में इलाज के बाद पुलिसकर्मी कुलदीप को लेकर अस्पताल से निकलने लगे। इस बीच गेट नम्बर सात के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। कुलदीप का वीडियो बना रहे एएसआई ब्रह्मपाल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद बदमाशों ने सिपाही अरविन्द को पीछे से पकड़ लिया। इस बीच बदमाश गोलियां चलाने लगे। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाकर जवाबी फायरिंग शुरू की। पिछले कुछ समय से राजधानी और एनसीआर में इन बदमाशों के हौंसले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। अब तो दिनदहाड़े ही यह पुलिस पर हमला करने लगे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment