Saturday, 13 March 2021

हमला है या नौटंकी है?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में गुरुवार को चोटिल हो गईं। ममता का आरोप है कि भाजपा ने उनके खिलाफ साजिश की है। वहीं भाजपा का कहना है कि ममता झूठ बोल रही हैं। बहरहाल इस सच और झूठ पर दोनों पार्टियां एक बार फिर से भिड़ गई हैं और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है। भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहाöममता बनर्जी को चोट लगी है। हमें इस चीज का दुख है। लेकिन यह एक हादसा है। संभवत बैलेंस बिगड़ने से उनको चोट लगी है। ममता को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ममता की शिकायत करने चुनाव आयोग से मिला। भाजपा ने ममता पर नंदीग्राम में हमले पर झूठी खबर फैलाने का आरोप भी लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है। टीएमसी का आरोप है कि ममता पर जानबूझ कर हमला कराया गया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ. ब्राइन ने कहा कि इस जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। इस घटना के 30 मिनट के भीतर ही लोगों ने बेहद खराब बयान दिए। हम उनके बयानों की निंदा करते हैं। डाक्टरों से बात करेंगे और देखेंगे कि आखिर क्या हुआ है? डेरेक के बयान के हवाले से एएनआई ने लिखा हैöनौ मार्च को ईसी और डीजीपी बदला, 10 मार्च को एक भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कियाöआप समझ जाएंगे शाम पांच बजे के बाद क्या होने वाला है और कल छह बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ यह हादसा हुआ। हम उस घटना की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि इसकी सच्चाई सामने आए। पार्थ चटर्जी ने कहाöचुनाव आयोग को ममता बनर्जी पर हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। वह भाजपा के आदेश पर काम कर रही है। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर हमले की निंदा करते हुए इसे हादसा और नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है, उसे सार्वजनिक करना चाहिए। आश्चर्य की बात है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और चार लोग घटना करके चले गए। यह बहुत आश्चर्य और दुख की बात है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर यह षड्यंत्र है तो सीबीआई, सीआईडी को बुलाओ। सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं, सीसीटीवी फुटेज निकालने से सारा सच सामने आ जाएगा। ममता बनर्जी का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि उनके बाएं पैर और टखनी की हड्डी में गंभीर चोट लगी है जबकि बाएं कंधे, बांह और गर्दन में भी चोट लगी है। कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल एसएमकेएन के एक वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर एम. बंधोपाध्याय ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री को अगले 48 घंटे निगरानी में रखा जा रहा है। अभी और जांच की जरूरत है। उनकी स्थिति देखने के बाद हम आगे का इलाज के बारे में फैसला करेंगे। राज्य सरकार ने ममता की चिकित्सा के लिए पांच डाक्टरों की एक टीम गठित की है। विपक्ष ने ममता के साजिश के आरोप खारिज करते हुए पूछा है कि आखिर जैड प्लस सुरक्षा के घेरे में कैसे बाहरी लोग घुस गए? यह नौटंकी है और बिल्कुल साफ है कि लोगों की सहानुभूति लेने के लिए ड्रामा है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment