Wednesday 10 March 2021

स्वपना के सनसनीखेज बयान से पी. विजयन संकट में

सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश के खुलासे से चुनावी राज्य केरल में सियासी भूचाल आ गया है। स्वपना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन और कुछ मंत्रियों के खिलाफ डॉलर तस्करी मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। यह दावा शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट में मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने किया। राज्य में विधानसभा चुनावों से कुछ हफ्ते पहले अदालत में हलफनामा दायर कर सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि सुरेश ने एजेंसी को सीआरपीसी की धारा 108 और 164 के तहत दिए गए बयान में यह खुलासे किए। सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार की तरफ से दायर हलफनामे में दावा किया गया। यह बताया जाता है कि धारा 108 और धारा 164 के तहत दिए गए बयान में सुरेश ने माननीय मुख्यमंत्री, केरल विधानसभा के माननीय अध्यक्ष और राज्य कैबिनेट के कुछ माननीय मंत्रियों के खिलाफ स्तब्धकारी खुलासे किए हैं। इसमें बताया गया कि सुरेश ने यह भी आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के संयुक्त अरब अमीरात के महावाणिज्य दूत के साथ निकट संबंध थे और बयान दिया कि अवैध रूप से धन का लेन-देन हुआ। हलफनामे में दावा किया गया, उसने स्पष्ट रूप से कहा है कि महावाणिज्य दूतावास की मदद से माननीय मुख्यमंत्री और माननीय विधानसभा अध्यक्ष के इशारे पर विदेशी मुद्रा की तस्करी हुई। डॉलर मामला तिरुवंनतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व प्रमुख द्वारा ओमान के मस्कट में 1,90,000 डॉलर (करीब 1.30 करोड़ रुपए) की कथित तस्करी से जुड़ा हुआ है। सोना तस्करी मामले में आरोपी सुरेश और सह-आरोपी सरित पीएस, डॉलर मामले में भी कथित तौर पर संलिप्त है और सीमा शुल्क विभाग उन्हें गिरफ्तार कर चुका है। हलफनामे में बताया गया कि सीमा शुल्क विभाग को दिए बयान में सुरेश ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके प्रधान सचिव तथा एक निजी कर्मचारी के साथ उसके निकट संबंध थे। इस बीच कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन के खिलाफ सोना तस्करी मामले के आरोपी स्वपना सुरेश के खुलासों को शुक्रवार को स्तब्ध कर देने वाला बताया। सत्तारूढ़ भाकपा ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उसकी (केंद्र की) मंशा पर सवाल उठाए हैं। भाकपा की ओर से कहा गया है कि कस्टम विभाग द्वारा हलफनामा यह दिखाता है कि भाजपा यह जानकर परेशान हैं कि वामदल फिर सत्ता में लौट रहे हैं। कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि इस खुलासे के बाद विजयन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने का अधिकार खो दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेश ने कहा कि विजयन का जेल जाना तय है। मालूम था कि जांच की आंच मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी इसलिए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

No comments:

Post a Comment