Tuesday, 2 March 2021

जो बिडेन की पहली सैन्य कार्रवाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने पद्भार संभालते हुए सबसे पहली अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करते हुए सीरिया पर गिराए बम। अमेरिका ने ईरान समर्थित आतंकियों के समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इराकी सीमा के पास सीरिया में हवाई हमले शुरू किए। यह हमला इस माह की शुरुआत में इराक में हुए रॉकेट हमलों के बाद किया गया जिसमें अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक ठेकेदार मारा गया था। बिडेन प्रशासन द्वारा यह पहली सैन्य कार्रवाई की गई जिसने पिछले दिनों चीन की चुनौतियों पर जोर दिया। हवाई हमलों के तुरन्त बाद अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पत्रकारों से कहा कि हमें भरोसा है कि शिया आतंकवादियों द्वारा इन ठिकानों से जो कार्रवाई की जा रही थी, उसमें उन्हें खत्म करने के लिए हवाई हमले किए। ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने ही बिडेन को इस कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसमें पहले पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किब्री ने कहाöअमेरिकी कार्रवाई एक आनुपातिक सैन्य प्रतिक्रिया थी जो गठबंधन सहयोगियों के साथ परामर्श और राजनयिक उपायों के साथ हुई। उन्होंने कहाöराष्ट्रपति जो बिडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बल ने पूर्वी सीरिया में यह हमला किया है। इन हमलों में आतंकी गुटों के कई ठिकाने तबाह हो गए। बिडेन ने शुरुआत में इरादा जताया था कि वह चीन से पेश आने वाली चुनौतियों पर फोकस करेंगे। इस बीच हवाई हमले को सीधे राष्ट्रपति कार्यालय से मिले आदेश पर अंजाम दिया गया। सीरिया मानवाधिकार संगठन ने इन हमलों में एक दर्जन से ज्यादा ईरान समर्थित लड़ाकों के मरने की बात कही है। सीरिया ऑब्जरवेही ह्यूमन राइट्स के निदेशक रांची अब्दुल ने कहा कि अमेरिकी हमलों में जानमाल की भी क्षति पहुंची है। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सात ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई बम गिराए। एक ठिकाना ईरान-सीरिया सीमा पर भी है। इसका इस्तेमाल हथियार लाने-ले जाने में होता था। इनमें कताएद हिजबुल्ला और कताएब सैयद अल सुहादा जैसे आतंकी समूह शामिल हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment