Tuesday, 16 March 2021
गौतम अडानी ने पीछे छोड़ा मस्क-बेजोस को
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने इस साल दौलत कमाने में दुनिया के सभी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में गौतम अडानी की सम्पत्ति में 16.2 अरब डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़) की बढ़ोत्तरी हुई है। अडानी की सम्पत्ति अब 50 अरब डॉलर (3.65 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। दौलत कमाने के मामले में इस साल अभी तक गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है। अडानी ग्रुप की एक कंपनी को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों के शेयर इस साल कम से कम 50 प्रतिशत चढ़ गए हैं। अडानी टोटल गैस ने इस साल 97 प्रतिशत की छलांग लगाई। जबकि अडानी एंटरप्राइज ने 87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की। अडानी ट्रांसमिशन 77 प्रतिशत ऊपर है। अडानी पॉवर और अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने इस साल 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोत्तरी हासिल की है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले साल 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस साल 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर है। कहां से कितनी कमाईöअडानी लगातार अपने व्यवसाय को उन इलाकों में विस्तार कर रहे हैं, जो बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए लचीले हैं। अब डेटा सेंटर बिजनेस में प्रवेश के साथ उनके समूह ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी उतरने के संकेत दिए हैं। जहां कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग तबाह हो गए वहीं लॉकडाउन के दौरान भी गौतम अडानी की सम्पत्ति में वृद्धि हो रही थी। पर यहां तो उल्टा ही हिसाब हो रहा है। महामारी में भी इनकी दौलत बढ़ी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment