Friday 5 March 2021

...और अब गुजरात में भी ओवैसी की पार्टी की कामयाबी

गुजरात नगर निगम चुनावों में अहमदाबाद की सात सीटें जीतने के बाद अब निकाय चुनावों में भी एआईएमआईएम का खाता खुल चुका है। पार्टी मोदासा नगर पालिका में 12 में से नौ सीटों पर कब्जा जमाकर विपक्षी दल बन गई है। ओवैसी की पार्टी गोधरा में भी सात सीटें जीत चुकी है। इसके अलावा भरूच में एक सीट पर सफलता मिली है। गुजरात में पहली बार भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का प्रदर्शन स्थानीय निकाय चुनाव में काफी अच्छा रहा। निकाय चुनावों के मंगलवार को आए नतीजे में अरावली की मोदासा नगर पालिका में ओवैसी की पार्टी ने 12 में से नौ सीटों पर कब्जा जमा लिया है। गोधरा में ओवैसी की पार्टी ने कुल 44 में से आठ नगर पालिका सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। आठ में से सात सीटों पर वह विजयी हुई है। इसके अलावा भरूच में पार्टी आठ सीटों पर लड़ी थी, जिसमें से एक पर सफलता मिल चुकी है। ओवैसी ने मोदासा की जनता को खुद पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया जताया है। गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में एक ओर भाजपा को जीत मिली है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के खेमे में हारने वालों में एक मौजूदा विधायक एवं सात विधायकों के बेटे भी शामिल हैं। गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को हार के मद्देनजर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित भादड़ा और विपक्ष के नेता परेश धानागी ने मंगलवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। ओवैसी की पार्टी धीरे-धीरे उत्तर भारत में अपने पांव पसार रही है। यह बाकी सभी पार्टियों के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment