Tuesday, 2 March 2021
मुकेश अंबानी को निशाना बनाने की साजिश
देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के करीब विस्फोटों से भरी एक स्कॉर्पियो कार मिलने से सनसनी फैल गई। यह कार किसने वहां छोड़ी और क्यों छोड़ी इसका पता तो जांच से ही लगेगा पर मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पता चला है कि अंबानी के घर (एंटीलिया) के सामने खड़ी पाई गई विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो कार चोरी की थी। उसे एक सप्ताह पहले चुराया गया था। वाहन में एक चिट्ठी मिली थी। इसमें अंबानी, उनकी पत्नी नीता और परिवार को संबोधित करते हुए धमकी दी गई है, यह आगे होने वाली घटना की झलक मात्र है। अगली बार सामान (विस्फोट) पूरा होगा। मुंबई पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एक नीले रंग का बैग रखा गया गया था। इस पर मुंबई इंडियस लिखा था। इसी में चिट्ठी मिली। गौरतलब है कि गुरुवार को स्कॉर्पियो कार संदिग्ध हालत में अंबानी के घर के सामने खड़ी मिली थी। इससे विस्फोटक में इस्तेमाल की जाने वाली जिलेटिन की 20 छड़ें रखी हुई थीं। कार का नम्बर खुरच कर मिटाया गया था। इसके भीतर से कुछ और नम्बर प्लेटें भी मिली थीं। इस बीच स्कॉर्पियो के मालिक भी सामने आए। उनका नाम हीरेन मनसुख है। वह शुक्रवार दोपहर मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। ढाणे के रहने वाले मनसुख ने बताया कि उनकी कार 17 फरवरी को ऐरोली मुलुंड ब्रिज के पास से चोरी हो गई थी। वह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। मनसुख ने टीवी पर देखा कि अंबानी के घर के पास मिली गाड़ी, उनकी गाड़ी जैसी है, जिसके बाद वह दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय गए। जिलेटिन की छड़ें सोलर इंडस्ट्रीज, नागपुर के नाम के एक पैकेज में रखी हुई थीं। कार से मुंबई इंडियंस छपा हुआ एक बैग भी मिला। सोलर इंडस्ट्रीज के मालिक सत्यनारायण नुवाल ने बयान जारी कर कहा कि विस्फोट नियम, 2008 के तहत कंपनी द्वारा विस्फोटकों के उत्पादन एवं बिक्री के सभी डेटा विस्फोट विभाग एवं पुलिस को सौंप दिए गए हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि उसके द्वारा उत्पादित विस्फोटकों (जिलेटन की छड़ें) में डेटोनेटर के बगैर विस्फोट नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट मिली विस्फोटों से लदी स्कॉर्पियो केस को मंबई पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार खड़ी करने वाले व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। वह मुंह पर मास्क लगाए था और ऊपरी हिस्से को ढक रखा था, इस कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि इस घटना से मुंबई पुलिस की नाकामी का पता चलता है। बता दें कि दिल्ली में चल रहे नए कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान कांग्रेस सहित कुछ अन्य नेताओं ने अंबानी-अडानी को निशाने पर लिया है। किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में रिलायंस के मोबाइल टॉवरों को नुकसान पहुंचाने का मामला भी सामने आ चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment