Sunday 21 March 2021

बिडेन ने पुतिन को बताया हत्यारा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला है जिससे हलचल मचना स्वाभाविक ही है। दरअसल पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने के मामले में उन्होंने पुतिन को हत्यारा बताते हुए कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। बिडेन के बयान से भड़के रूस ने वाशिंगटन में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इसकी वजह बताई गई है कि उन्हें मामले पर चर्चा के लिए वापस बुलाया गया है। एबीसी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान बिडेन से उस अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था, जिसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए पुतिन ने या तो चुनाव में दखल देने के ऑपरेशन की निगरानी की थी या कम से कम उसे मंजूरी दी थी। इस पर जो बिडेन ने कहा कि पुतिन ने जितने भी गलत काम किए हैं, सभी का पर्दाफाश जल्द होगा। इसके लिए वह जो कीमत अदा करने जा रहे हैं, आप जल्द ही देखेंगे। इस दौरान उन्होंने पिछले महीने पुतिन के साथ अपनी पहली कॉल का जिक्र भी किया। बता दें कि अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की भूमिका को लेकर आई खुफिया रिपोर्ट ने लोगों को चौंका दिया है। नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के ऑफिस की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार अभियान चलाने में मदद का आदेश दिया था। हालांकि वह उन्हें जिताने में कामयाब नहीं हो सके। इधर अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने यह घोषणा की कि वह नवलेनी को जहर देने के लिए सजा के तौर पर रूस पर लगे निर्यात प्रतिबंधों को और सख्त कर रहा है। इसके तुरन्त बाद रूस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने राजनयिक को मास्को वापस बुला लिया। हालांकि रूस ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को खराब नहीं करना चाहते। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच राजदूत एनातोली एनतोमेव को मास्को बुलाने का फैसला बुधवार को लिया गया। रूस ने कहा कि वह नहीं चाहता है कि अमेरिका के साथ उसके रिश्ते ऐसी जगह न पहुंच जाएं, जहां से वापस न आया जा सके। इससे पहले 1988 में रूस ने इराक में हमले के विरोध में अमेरिका और ब्रिटेन से अपने राजदूत वापस बुला लिए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में राष्ट्रपति पद संभाला है। उनके प्रशासन के शुरुआती दिनों में ही इतना बड़ा फैसला दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा सकता है। राष्ट्रपति बिडेन ने हिंट किया है कि इस मामले में अभी और भी रहस्योद्घाटन की संभावना है। उम्मीद करते हैं कि दुनिया के इन दो महान देशों के संबंध और न बिगड़ें।

No comments:

Post a Comment