Saturday, 20 March 2021

सांसद शर्मा ने आत्महत्या क्यों की?

हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की अपने दिल्ली आवास नॉर्थ एवेन्यू में अचानक संदिग्ध हालात में हुई मौत ने सभी को सकते में डाल दिया है। उन्होंने फांसी लगाकर जाने दे दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 63 वर्षीय शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? परिवार और उनके जानकारों को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब उनके बीच नहीं रहे। चार दिन पहले ही तो उन्होंने कोविड-19 रक्षक कोविडशील्ड की डोज ली थी। उन्होंने लोगों को संदेश दिया था कि वह काफी मूल्यवान हैं। कोरोना वैक्सीन से हमें डरना नहीं बल्कि सभी को यह डोज लेनी चाहिए। राम स्वरूप के जानकारों के मन में सवाल है कि उत्साह के साथ जीवन को जीने और जीवन का महत्व समझने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? वह रूटीन चैकअप के लिए दिल्ली के बड़े अस्पताल में जाते थे। केंद्र सरकार उनकी मौत की न्यायिक जांच कराए। हिमाचल के पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी न्यायिक जांच की मांग की है। सांसद शर्मा की पत्नी और तीन बेटे हैं। आमतौर पर शर्मा सुबह 6ः30 बजे तक उठ जाते थे, बुधवार को जब देर तक नहीं उठे तो उनके पीए सुनील ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, थोड़ी देर बाद फिर दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आवाज नहीं आई तो सुबह 8ः30 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शर्मा का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि शर्मा ने बैड पर कुर्सी रखकर रस्सी से पंखे में फंदा लगाकर जान दे दी। शर्मा ने आखिरी बार अपनी पत्नी चन्दा शर्मा से करीब 100 सैकेंड बात की थी। इन पलों में ही उनकी खुदकुशी का राज छिपा हो सकता है? सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत का क्या कारण हो सकता है यह तो पुलिस जांच से पता चलेगा पर उनका यूं जाना अत्यंत दुखदायी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment