Saturday 23 October 2021

दुनिया में मिसाल, 100 करोड़ टीके का कमाल

कोरोना के खिलाफ नौ महीने पहले शुरू हुए टीकाकरण अभियान में भारत ने इतिहास बना दिया है। भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार करने के साथ ही दुनिया के सामने मिसाल पेश की। कोरोना के शुरू होने के बाद भारत को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताईं गईं थीं। 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी में सभी पात्र लोगों को टीका लगाने के मैराथन काम को लेकर भारत की क्षमता पर सवाल खड़े किए गए थे। टीके की उपलब्धता को लेकर भी आशंका जताईं गईं थी। वक्त के साथ भारत न सिर्प इन सभी आशंकाओं को झुठलाते हुए अपने नागरिकों को टीकों का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने की राह पर तेजी से आगे बढ़ता रहा, बल्कि अब एक अरब डोज लगाने के मील के पत्थर को भी पार कर गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व तमाम अफसरों, हेल्थ वर्वरों, अस्पतालों, टीका सेंटरों आदि को बधाईं। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment