Wednesday, 27 October 2021
ब्रेन डेड मरीज में सूअर किडनी का ट्रांसप्लांट
न्यूयॉर्प में मैनहैटन ने एनवाईयू लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने अंग प्रत्यारोपण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल यहां के सर्जनों ने एक ब्रेन डेड मरीज में सूअर की विकसित किडनी सफलतापूर्ण प्रत्यारोपित की। इस प्रत्यारोपण के बाद मरीज के सभी अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इस मरीज की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और लाइफ सपोर्ट हटाने से पहले डॉक्टरों ने उनके परिवार वालों से इस प्रयोग की अनुमति मांगी थी। एनवाईयू के डायरेक्टर डॉक्टर रॉबर्ट मोंटगोमरी ने इस अभूतपूर्व सफलता के बाद कहा कि सूअर के अंगों को आनुवांशिक रूप से बदलकर उसका उपयोग अंग ट्रांसप्लांट की दिशा में एक स्थायी स्रोत बन सकता है। इस सफलता के बाद मानव शरीर में आर्गन ट्रांसप्लांट करने के लिए मानव अंगों की गंभीर कमी को दूर किया जा सकेगा। मरीज पर सभी प्रकार के टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि मानव शरीर में सूअर की किडनी अच्छे से काम कर रही है। शरीर के इम्यून सिस्टम ने तत्काल सूअर के इस अंग को खारिज नहीं किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मानव शरीर में किसी दूसरे प्राणी की किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया हो। डॉक्टरों ने इस पूरी प्रक्रिया को सामान्य करार दिया है। यह रिसर्च रिपोर्ट किसी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित नहीं हुई है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment