Saturday, 9 October 2021

बलबीर गिरि ने बाघंबरी मठ की गद्दी संभाली

प्रयागराज, समाधि पूजा, पुष्पांजलि, दीपदान के बाद देशभर से पहुंचे महामंडलेश्वर-महंतों के हाथों चादर विधि की रस्म पूरी होने के साथ ही मंगलवार को बलबीर गिरि ने प्रयागराज के बाघंबरी मठ की गद्दी संभाल ली। चादर विधि के बाद श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की ओर से उन्हें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर बाघंबरी मठ का महंत नियुक्त किया गया। ताजपोशी के बाद नए महंत बलबीर गिरि ने अपने गुरु की समाधि पर शीश नवाया और उनके पदचिन्हों पर चलकर मठ परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मठ के आगंतुक कक्ष में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की जगह उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलबीर गिरि ने ले ली। दोपहर करीब 12 बजे मठ के विचारानंद संस्कृत वेद विद्यालय परिसर में बने भव्य मंच पर अखाड़ों के प्रतिनिधियों, पीठाधीश्वरों और महामंडलेश्वरों और महंतों ने चादर विधि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बागडोर संभालने के बाद नए महंत बलबीर गिरि ने कहा कि वह अपने गुरु नरेंद्र गिरि की मौत का सच हर हाल में सामने लाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु के पदचिन्हों पर चलकर बाघंबरी मठ को आगे बढ़ाएंगे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment