Tuesday, 26 October 2021

कैप्टन की पाकिस्तानी दोस्त पर सियासी बवाल

पाकिस्तानी पत्रकार और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र अरूसा आलम के लंबे समय से भारत में रहने के मुद्दे पर पंजाब की सियासत में फिर उबाल आ रहा है। अरूसा के पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित कनेक्शन की जांच के आदेश देने के बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा खुद ही सवालों के घेरे में हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर जांच के आदेशों की जानकारी दी। लिखाöअरूसा आलम के पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित कनेक्शन की जांच के आदेश पंजाब पुलिस के डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता को दिए हैं। लोगों ने ट्विटर पर उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे कि उन्हें साढ़े चार साल बाद अब क्यों याद आई। थोड़ी देर बाद रंधावा ने ट्वीट डिलीट कर दिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाई कमान ने रंधावा को दिल्ली तलब कर लिया है। कैप्टन ने पलटवार करते हुए रंधावा को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर पूछाöरंधावा किस पर अंगुली उठा रहे हैं। अरूसा 16 साल से भारत आ रही हैं और इस दौरान केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार भी थी। तब भी अरूसा केंद्र सरकार की अनुमति लेने के बाद आती थीं और उसके बाद भी केंद्र की इजाजत से ही आती रही हैं। कैप्टन ने लिखाöरंधावा पहले तो यह स्पष्ट करें कि वह अपनी ही कांग्रेस सरकार के फैसले पर अंगुली उठा रहे हैं या मौजूदा केंद्र सरकार पर? त्यौहारों के समय जब पंजाब बॉर्डर पार से सुरक्षा को लेकर हाई रिस्क पर है तो इस प्रकार की जांच में पंजाब के डीजीपी को उलझा कर रंधावा क्या करना चाह रहे हैं? पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा 2006 में जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिली थीं। वह जालंधर प्रेस क्लब के आमंत्रण पर आई थीं। इसके कुछ दिनों बाद ही कैप्टन और अरूसा की मित्रता को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन पर सवाल खड़े किए थे। कई बार दोनों के फोटो भी वायरल किए गए। शिअद इसे लगातार मुद्दा बनाता रहा, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कभी इसकी परवाह नहीं की।

No comments:

Post a Comment