Thursday, 7 October 2021
246 साल में पहली बार पगड़ी पहनने की इजाजत
पगड़ी पहनने की इजाजत अमेरिका के एक 26 वर्षीय सिख अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी को वुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गईं है। मीडिया में आईं एक खबर में यह जानकारी दी गईं। इस प्रतिष्ठित बल के 246 साल के इतिहास में ऐसा करने की अनुमति पाने वाला वह पहला व्यक्ति है। न्यूयार्व टाइम्स की खबर में कहा गया है, लगभग पांच साल से हर सुबह लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक कोर की वर्दी धारण करते आए हैं और गुरुवार को सिर पर सिख पगड़ी हनने की उनकी तमन्ना पूरी हो गईं। खबर में कहा गया है कि मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में तूर पहले व्यक्ति हैं जिन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है। तूर ने एक साक्षात्कार में कहा आखिरकार मुझे मेरे विश्वास और देश में से किसी एक को चुनने की नौबत नहीं आईं। मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए दोनों का सम्मान करता रहा हूं। इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष किया है। इस साल जब वह पदोन्नति पाकर वैप्टन बने तो उन्होंने अपील करने का पैसला किया। वह सामान्य डाूटी के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं, लेकिन युद्ध क्षेत्र में तैनात होने पर वह ऐसा नहीं कर सकते।
——अनिल नरेन्द्
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment