Wednesday, 20 October 2021
क्या रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी रिश्ते ठीक नहीं हैं इसलिए प्रस्तावित वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोकसभा में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। गिरिराज सिंह ने कहाöजम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है। रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं। गिरिराज सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस गलत राजनीति कर रही है। राजस्थान में बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। कश्मीर में हिन्दुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है। इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलकर लखीमपुर में जाकर राजनीति कर रही है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आतंकियों द्वारा एक गोलगप्पे बेचने वाले को निशाना बनाया गया था। बिहार के बांका के रहने वाले इस शख्स के पिता ने भी मांग की है कि भारत-पाकिस्तान का मैच जो होना है, उसे रद्द कर देना चाहिए। पंजाब सरकार के मंत्री परगट सिंह की ओर से भी यही मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान-पाकिस्तान तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment