Saturday, 30 October 2021

पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर मारी गोलियां

इस्लामाबाद की ओर बढ़ रही तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) समर्थकों का लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर साधोक में पुलिस से जबरदस्त खूनी टकराव हुआ। यहां टीएलपी समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया। टीएलपी कार्यकर्ताओं ने एके-47 व अन्य ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। इससे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई और कट्टरपंथियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी। कुछ ही देर में दर्जनों पुलिस वाले घायलावस्था में जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और गोली का जवाब गोली से दिया। सूचना मिलते ही हेलीकॉप्टर से सुरक्षा बल का दस्ता पहुंचा व हालात काबू करने के लिए उन्होंने ऊंचाई से ही फायरिंग की। मांगें पूरी न होने के विरोध में साधोक व गुजरांवाला के बीच जीटी रोड पर तीन दिन से धरना दे रहे प्रतिबंधित टीएलपी के 10 हजार समर्थकों ने बुधवार को इस्लामाबाद की ओर मार्च शुरू किया था। संगठन फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद की विवादित तस्वीर बनाए जाने के विरोध में वहां के राजदूत को पाकिस्तान से निकालने की मांग कर रहा था। अप्रैल में संगठन के संस्थापक खादिम रिजवी के बेटे साद रिजवी को गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस के अनुसार बुधवार की घटना में चार पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, 10 हजार पुलिसकर्मियों को लाहौर बुलाकर तैनात किया गया है। आतंकवादी व कट्टरपंथी ताकतों को भड़का कर पड़ोसी देशों को अशांत करने की कोशिश करने वाला पाकिस्तान अब खुद ही अपना दामन जला रहा है। बुधवार को कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) समर्थकों और पुलिस टकराव में चार पुलिस अफसरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। घटना में सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर बताती है कि यह संघर्ष कितना बड़ा हुआ होगा।

No comments:

Post a Comment