Sunday 17 October 2021

आईएसआई चीफ को लेकर इमरान और बाजवा में ठनी

अफगानिस्तान में तालिबान की जबरिया हुकूमत बनवाने में मदद करने वाले पाकिस्तान के इंटेलिजेंस आईएसआई के चीफ जनरल फैज हमीद को पद से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैज पिछले महीने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मंजूरी लिए बगैर काबुल गए, ऐसा दावा किया जा रहा है कि वहां उन्होंने तालिबान नेताओं के साथ सेरेना होटल में टी-पार्टी की। सरकार बनाने में मदद की। फैज इमरान खान की पसंद के थे और अगले साल आर्मी चीफ बनने वाले थे। बताया जाता है कि उनकी काबुल यात्रा से जनरल बाजवा और अमेरिकी काफी नाराज थे। माना जा रहा है कि जनरल नदीम अंजुम आईएसआई के नए चीफ होंगे। जनरल हमीद को हटाए जाने की खबरें लंबे वक्त से गर्दिश में रही थीं लेकिन आर्मी के दबदबे के चलते पाकिस्तान का मीडिया इन खबरों को दबा रहा था। हमीद को पेशावर कॉर्प्स कमांडर का चीफ बनाकर भेजा गया है। अब खबर आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा के बीच इन दिनों टकराव चल रहा है। इसकी जड़ है तालिबान जिससे मुलाकात की वजह से बाजवा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ को बदल दिया है। दरअसल बाजवा ने पिछले हफ्ते आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद को हटाकर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नियुक्त कर दिया था, लेकिन इमरान खान के ऑफिस से इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। तभी से इमरान खान और बाजवा के बीच तल्खी की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान नहीं चाहते थे कि फैज हमीद को आईएसआई के पद से हटाया जाए, लेकिन बाजवा ने साफ कह दिया कि इमरान को सेना के मामलों में दखल देकर अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए। अगर वह चाहें तो हमीद को 15 नवम्बर तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन इसके बाद उन्हें पद पर नहीं रखा जा सकता। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी भी यह कह चुके हैं कि इस मुद्दे पर इमरान खान के रवैये की वजह से विवाद की स्थिति बनी और यही वजह है कि सरकार की तरफ से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमीद आर्मी चीफ बाजवा से मंजूरी लिए बगैर ही काबुल पहुंच गए थे, इससे बाजवा बिफर गए थे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment