Tuesday, 19 October 2021

ब्रिटिश सांसद की हत्या

ब्रिटेन में एक सिरफिरे ने शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद डेविड अमेस की चाकू मारकर हत्या कर दी। एसेक्स इलाके की साउथएंड पश्चिम सीट से सांसद 69 वर्षीय अमेस पर चर्च में अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते समय हमला किया गया। अमेस पर चाकू से कई वार किए गए। 25 वर्षीय आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने अमेस को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर को वार करने से नहीं रोक सके। पैरामेडिकल्स ने मौके पर ही लगभग एक घंटे तक अमेस को तात्कालिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान बचा नहीं सके। अमेस पहली बार 1983 में सांसद बने थे। 1997 से वो साउथएंड इलाके से चुनाव जीत रहे हैं। अमेस पशु संरक्षण पर काम करने के लिए जाने जाते रहे हैं। मौके पर मौजूद एक स्थानीय पार्षद जॉन लांक का आरोप है कि हमले के दो घंटे बाद तक अमेस को अस्पताल नहीं ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक दोपहर में सूचना मिली कि लीवआन शहर में चाकू से हमला किया गया है। मौके पर पहुंचकर एक 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही हमले में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया। वहीं सांसद के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस और एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया था। पुलिस के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद डेविड अमेस पर हमला किस कारणवश किया गया। इस संबंध में अभी तक यह पता नहीं चल सका है। पहले भी ब्रिटेन में सांसदों पर हमला हो चुके हैं। जून 2016 में लेबर पार्टी से सांसद जो कॉक्स की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 2010 में लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन टिम्स पर भी इसी तरह का हमला किया गया था। द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेस ने कई बार समलैंगिक विवाह और गर्भपात का सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया था। इससे कुछ लोग उनसे काफी नाराज थे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खबर सुनने के बाद राजधानी से बाहर का दौरा खत्म कर लंदन लौट आए थे। जॉनसन ने डेविड की हत्या पर शोक जताते हुए उन्हें बहुत प्यारा साथी बताया। डाउनिंग स्ट्रीट स्थित सरकारी कार्यालय के झंडे राष्ट्रीय शोक के चलते झुका दिए गए।

No comments:

Post a Comment