Saturday, 2 October 2021

19 साल के एक आतंकी को जिंदा पकड़ा

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने उरी हमले जैसी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले 18 सितम्बर से चलाए जा रहे ऑपरेशन बलवान के तहत सेना द्वारा कुछ आतंकियों को मुठभेड़ में मौत के घाट उतारने और अब एक जीवित आतंकी को पकड़ लेने से साफ है कि पाक प्रायोजित आतंकवादी सिर उठाने और उरी जैसा हमला दोहराने की कोशिश में हैं। सेना ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक दहशतगर्द को मार गिराया और 19 साल के एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया। नौ दिन चले ऑपरेशन में चार आतंकी बचकर वापस पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) भाग गए। गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अली बाबर ने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब में ओकारा प्रांत के दीपालपुर का रहने वाला है। सेना की 19 इन्फेंट्री डिविजन के जेओसी मेर जनरल वरिन्दर वत्स ने बताया कि 18 सितम्बर को एलओसी के पास छह आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश करता दिखाई दिया था। जवानों ने खदेड़ा तो अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेते हुए चार आतंकी भाग निकले पर दो को सीमापार आने में सफलता मिल गई। 25 सितम्बर की रात को सलामाबाद इलाके में नाले के पास इन आतंकियों को सेना ने घेर लिया। पूरे नौ दिन बाद रविवार को मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया और एक को जवानों ने जिंदा गिरफ्तार कर लिया। मारे गए आतंकी की शिनाख्त पाकिस्तानी अटक निवासी अतिकुर रहमान उर्फ कारी अनस के रूप में हुई। सीमा पर सात दिनों में तीन आतंकी मारे गए हैं। सेना के मुताबिक पिछले करीब एक महीने में पाक अधिकृत कश्मीर में टेरर लांच पैठ बेहद सक्रिय हो गए हैं, जिससे लगता है कि पाकिस्तान बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है। पाकिस्तान में कुल 12 खूंखार आतंकी संगठनों में से अगर पांच संगठनों के निशाने पर भारत हो, जैसा कि अमेरिका की कांग्रेसनल रिसर्च ब्यूरो (सीआरएस) की रिपोर्ट बताती है, तब आतंकवाद की गंभीरता समझी जा सकती है। हालांकि सीमा पर सख्त चौकसी के कारण इन दिनों घुसपैठ काफी कठिन है, फिर फिलहाल कश्मीर में तुलनात्मक रूप से शांति भी है, इसी को देखते हुए उस आतंकवादी को कश्मीर घाटी के युवाओं को गुमराह करने का काम मिला था। लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने से आतंकवाद के प्रायोजित पाकिस्तान का हौसला निश्चित रूप से बढ़ा है। सेना ने समय रहते उरी जैसा आतंकी हमला बचा लिया पर हमें चौकस रहना होगा। सर्दियां आ रही हैं और ऐसे में पाक ज्यादा से ज्यादा घुसपैठ कराने का प्रयास करेगा। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment