Thursday, 14 October 2021

छह शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की सहायता

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को छह शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का स्वागतयोग्य काम किया है। शुक्रवार को दिल्ली के रेसकोर्स क्लब में रह रहे शहीद राजेश कुमार के परिवार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजेश के परिजनों को एक करोड़ रुपए का चैक दिया। राजेश कुमार भारतीय वायुसेना में तैनात थे और तीन जून 2019 के अरुणाचल प्रदेश में एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस दौरान शोक संतृप्त परिवार के सदस्य अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर आंसू रोक नहीं सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेश कुमार की जान की कीमत तो हम नहीं लगा सकते, लेकिन उम्मीद करता हूं कि इससे परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि हमने राजेश कुमार की एक बहन को पहले ही सिविल डिफेंस में शामिल कर लिया है। दूसरी बहन को भी उसमें नौकरी देंगे और भविष्य में भी उनके परिवार का ख्याल रखेंगे। केजरीवाल ने शहीद होने वाले पांच और जवानों के परिवारों को भी एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी। राज्यसभा के सदस्य सुशील गुप्ता ने दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली पुलिस के शहीद सिपाही विकास कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए का चैक दिया। आरके पुरम विधायक प्रमिला टोकस ने दिल्ली पुलिस के शहीद एसीपी संकेत कौशिक के घर जाकर उनके स्वजन को चैक दिया। शहीद सिविल डिफेंस में कार्यरत प्रवेश कुमार के स्वजन को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ स्थित उनके आवास पर एक करोड़ का चैक दिया। वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता अशोक विहार पहुंचे और एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर मीत कुमार के स्वजन को चैक सैंपा। उधर, एयरफोर्स के सुनील मोहंती के स्वजन को भी एक करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। चैक तैयार है, लेकिन किसी कारणवश द्वारका स्थित आवास पर जाकर उनके स्वजन को शुक्रवार को चैक सौंपा नहीं जा सका। हम दिल्ली सरकार की इस अनूठी पहल की सरहाना करते है। शहीद हुए व्यक्तियों के घर जाकर उनकी आर्थिक मदद करना निसंदेह बहुत नेक काम है। दिल्ली सरकार बधाई की पात्र है।

No comments:

Post a Comment