Tuesday 26 October 2021

विक्की कौशल की फिल्म ने मचाया उधम

विक्की कौशल इस समय अपनी फिल्म सरदार उधम सिंह की कामयाबी को लेकर एन्जॉय कर रहे हैं। अब विक्की ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस और दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है। विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह को आईएमबीडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही लिखा है कि 9.2! आप सबने तो उधम मचा दिया। सरदार उधम सिंह को इतना प्यार देने के लिए आप सबका दिल से आभार। फिल्म जलियांवाला बाग का नरसंहार का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर जो तब पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर था, हालांकि गोलियां चलाने का आदेश रेजिनाल्ड डायर ने दिया था, को लंदन जाकर मारने वाले सरदार उधम सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म एक ऐसे क्रांतिकारी के जीवन और संघर्ष को सामने लाती है जिसके बारे में आज भी देश के लोगों को कम ही मालूम है। हालांकि उधम सिंह नाम को भारत की आजादी की लड़ाई से परिचित हर हिन्दुस्तानी जानता है पर जीवन में उनको किन हालातों से गुजरना पड़ा इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। फिल्म उसका थोड़ा-सा परिचय देती है लेकिन पूरी तरह से नहीं क्योंकि लगभग ढाई घंटे में आप कितना दिखा सकते हैं? फिर भी निर्देशक शुजित सरकार ने एक बड़ी कोशिश की है। इनके डायरेक्शन की जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी। फिर भी यह एक बड़ी कोशिश तो है ही, जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद करने की भी और क्रांतिकारी उधम सिंह के जज्बे को सलाम करने की भी। विक्की कौशल ने इसमें उधम सिंह की भूमिका निभाई है और काफी हद तक वह अपने चरित्र के साथ न्याय करने में सफल रहे हैं। मैं इससे ज्यादा फिल्म के बारे में नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि तमाम देशवासी इसको जरूर देखें। सरदार उधम सिंह अमर रहें। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment