Saturday, 23 October 2021

पहली नजर में लगता है आरोपियों ने अपराध किया, बेल नहीं दे सकते

आर्यंन खान ने अपराध किया, बेल नहीं दे सकते बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यंन खान की जमानत अर्जी खारिज करते हुए अपने विस्तृत आदेश में विशेष अदालत ने कहा कि वह (आर्यंन) जानता था कि उसके दोस्त के पास ड्रग्स है। व्रूज पर उसके साथ उसके दोस्त अरबाज मर्चेट के पास प्रतिबंधित सामग्री मिली थी। विशेष एनडीपीएस अधिनियम अदालत ने अपने 21 पृष्ठों के आदेश में कहा कि आर्यंन खान की चैट से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि वह नियमित आधार पर मादक पदार्थ संबंधी अवैध गतिविधियों में शामिल था। इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता कि यदि उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो उसके द्वारा ऐसा अपराध किए जाने की संभावना नहीं है। अदालत ने यह भी कहा कि आर्यंन जानता था कि उसके दोस्त और सह आरोपी अरबाज मर्चेट के पास मादक पदार्थ था। भले ही एनसीबी को आर्यंन से कोईं मादक पदार्थ नहीं मिला हो। अदालत ने इस पांच आधार पर खारिज की आर्यंन की जमानत - पहला आर्यंन खान अन्य ड्रग डीलरों के संपर्व में था जो एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्व का हिस्सा प्रतीत होते हैं। जांच एजेंसी एनसीबी इनका पता लगाने और उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरा - आर्यंन को इन व्यक्तियों के बारे में जानकारी है। आर्यंन ने अभी तक उन व्यक्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। आर्यंन एक मात्र व्यक्ति हैं जो इन व्यक्तियों के विवरण का खुलासा कर सकता है। जमानत पर सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना है। तीसरा - यह सच है कि आर्यंन का कोईं अपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन उसकी व्हाट्सअप चैट से पता चलता है कि वह अवैध ड्रग गतिविधियों में लिप्त था। अदालत ने कहा, इससे पता चलता है कि सभी आरोपी एक सिक्के के दो पहलू हैं। चौथा - अदालत ने शौविक चव्रवर्ती मामले का भी उल्लेख किया कि गिरफ्तार हर व्यक्ति जब्त दवाओं की मात्रा के लिए उत्तरदाईं है। हर आरोपी के मामले को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। पांचवां - अपनी चैट में आर्यंन ने भारी मात्रा में हाईं ड्रग्स का जिव्र किया। प्रथम दृष्टया यह सामग्री दर्शाती है कि आवेदक नंबर-1 (आर्यंन खान) अभियोजन पक्ष के आरोप के अनुसार प्रतिबंधित नशीले पदार्थो का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के संपर्व में था। आर्यंन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख खान आर्यंन से मिलने मुंबईं के आर्थर रोड जेल पहुंचे। यह पहली बार है जब शाहरुख अपने बेटे से मिलने के लिए जेल पहुंचे। शाहरुख की आर्यंन से यह मुलाकात करीब 12 मिनट की रही। शाहरुख खान अपने बेटे आर्यंन को लेकर पिछले कईं दिनों से परेशान हैं। करीब 21 दिन से अपने बेटे से दूर रहे शाहरुख खान के सब्र का बांध आखिर टूट गया। शाहरुख खान ने करीब 15 से 20 मिनट जेल के अंदर बिताए। यह पहली बार है जब शाहरुख अपने बेटे का हाल जानने के लिए जेल पहुंचे। शाहरुख जब जेल के अंदर गए तब उनकी एंट्री ठीक उसी तरह हुईं जैसे वैदियों से मिलने आए बाकी परिजनों की होती है। आर्यंन-शाहरुख खान में 15 से 20 मिनट तक बातचीत हुईं।बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक ग्लास पैसिंग थी और दोनों तरफ इंटरकॉम था जिससे दोनों ने बात की। बातचीत के समय वहां गार्ड मौजूद थे।आर्यंन ने अब हाईं कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। देखें, वहां उन्हें जमानत मिलती है या नहीं।

No comments:

Post a Comment