Sunday, 10 October 2021
एनसीबी के सिंघम
कूज पार्टी का भंडाफोड़ होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े फिर चर्चा में हैं। पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स ऐंगल की जांच को लेकर सुर्खियों में आए वानखेड़े मुंबई के सिंघम कहे जाते हैं। वह सख्त अधिकारी माने जाते हैं और उनसे बड़े-बड़े सेलिब्रेटी भी डरते हैं। समीर वानखेड़े वर्ष 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। आईआरएस में आने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी। वह एयर इंटेलिजेंस और एनआईए के उपायुक्त भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें एनसीबी का जोनल डायरेक्टर बनाया गया। उन्हें ड्रग्स से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। एनसीबी में आने के बाद उन्होंने अब तक 300 स्थानों पर छापे मारे हैं और करीब 17 हजार करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के रैकेट का पर्दाफाश किया है। साथ ही कई चर्चित ड्रग्स पैडलरों को जेल की कोठरी तक पहुंचाया है। उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग में रहते हुए कथित तौर पर कई मशहूर हस्तियों को कस्टम क्लीयरेंस तब तक नहीं दी थी, जब तक उन्होंने विदेशी मुद्रा में खरीदे गए सामान की पूरी जानकारी नहीं दे दी। उन्होंने वर्ष 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की। क्रांति ने फिल्म गंगाजल में काम किया। समीर वानखेड़े इस वक्त बॉलीवुड के ड्रग्स कनैक्शन की जांच में जुटे हैं। उन्होंने ही कूज रेव पार्टी पर रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया। पति समीर खानखेड़े पर क्रांति रेडकर को गर्व है। उन्होंने हाल में दिए गए एक चैनल को इंटरव्यू में बताया कि समीर बेहद मेहनती हैं। जब भी समीर अपने ऑपरेशंस को अंजाम देते हैं या फिर कुछ जांच में जुटे होते हैं तो मैं उनसे कभी नहीं पूछती कि क्या हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि मैं उनके काम की प्राइवेसी समझती हूं। कभी-कभी तो वह इतने बिजी हो जाते हैं कि सो भी नहीं पाते हैं। वह 24द्ध7 काम करते हैं और बामुश्किल से दो घंटे सोते हैं। क्रांति ने कहा कि उनके पति समीर बहुत ही शांत और रोबोर्ट टाइप के हैं। वह कभी किसी को कुछ नहीं बताते और न ही कभी हंसते हैं। क्रांति रेडकर बोलींöतब मैंने उनसे कहा कि इंटरव्यू के दौरान स्माइल किया करिए, लेकिन इंटरव्यू के दौरान वह जो स्माइल देते भी हैं वह बनावटी होती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment